DA Breaking News: मध्यप्रदेश में 34% महंगाई भत्ते का ऐलान... अगले वेतन में मिलने लगेगा फायदा
NPG ब्यूरो। छत्तीसगढ़ में 34% महंगाई भत्ते के लिए कर्मचारी अधिकारी आंदोलनरत हैं। 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान कर चुके हैं। दूसरी ओर पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश में सरकार ने कर्मचारियों को 34% महंगाई भत्ता देने का ऐलान किया है।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सोमवार को सुबह ट्वीट कर कर्मचारियों को यह खुशखबरी दी। उन्होंने सावन सोमवार की शुभकामनाएं देने के बाद साढ़े सात लाख कर्मचारियों को 34% महंगाई भत्ता देने का ऐलान किया। फिलहाल मध्यप्रदेश में कर्मचारियों को 31% महंगाई भत्ता मिल रहा था, लेकिन अगस्त से 34% महंगाई भत्ते का लाभ मिलेगा। यानी सितंबर में जो वेतन आएगा उसमें 34% महंगाई भत्ता जुड़ा रहेगा। इससे मध्यप्रदेश सरकार पर 625 करोड़ का आर्थिक बोझ आएगा। आगे पढ़ें...क्या लिखा है सीएम शिवराज ने...