CRPF जवान राजमणि यादव की रात में पत्नी से हुई आखिरी बात...पत्नी से किया वादा और कुछ घंटे बाद मौत की खबर पहुंच गई

Update: 2021-11-08 12:14 GMT

सुकमा, आरा, 8 नवंबर 2021। बस्तर संभाग के सुकमा में बीती रात बौराये जवान ने एके-47 से अंधाधुंध गोली चला दी, उसमें मरने वालों में बिहार के आरा के राजमणि यादव भी शामिल हैं। राजमणि के पिता बिहार पुलिस में दरोगा थे। उनकी बड़ी इच्छा थी कि उनका बेटा भी बर्दी पहने। बिहार पुलिस में जब राजमणि का सलेक्शन नहीं हुआ तो सीआरपीएफ में ट्राय किया और 2011 में सलेक्शन के बाद 50 वीं बटालियन में पोस्टिंग मिल गई।

राजमणि दो महीने पहले सितंबर में छुट्टी पर गए थे। तब घरवालों को अश्वस्त कर लौटे थे कि छठ पूजा में वे आएंगे। लेकिन, छुट्टी न मिलने की वजह से वे घर नहीं जा पाए।

उनके परिजन बताते हैं, कल रात में उनकी पत्नी रिंकी से बात हुई थी। पत्नी बोली थी...मैं नहीं जानती, बस आप आ जाइये। राजमणि ने पत्नी को ढांढसा बंधाया...वादा किया...छुट्टी नहीं मिल रही, 14 नवंबर को छुट्टी के लिए कोशिश करता हूं। पत्नी बोली, मुझे कुछ नहीं कहना, आप आ जाइये। इसके बाद नेटवर्क पुअर होने से फोन कट गया। और आज सुबह घरवालों को राजमणि की मौत की खबर मिली तो परिवार सकते में रह गया। किसी को विश्वास नहीं हो रहा था कि दो महीने पहले सबसे मिलकर गया, राजमणि इस कदर अचानक छोड़ कर चला जाएगा। पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।

राजमणि यादव का पैतृक घर बिहिया प्रखण्ड की कटेया पंचायत के समरदह गांव में है। उनका परिवार फिलहाल भोजपुर के ही जगदीशपुर प्रखण्ड के दुल्हिनगंज बाजार में अपना घर बना कर रहता है।

Tags:    

Similar News