कोरोना की फिर बड़ी रफ्तार... 15 लाख लोग हर दिन हो रहे संक्रमित... स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया...

Update: 2022-03-03 14:48 GMT

नईदिल्ली 3 मार्च 2022. कोरोना की तीसरी लहर काबू में हैं. अब राज्यों ने भी कोरोना को लेकर लगाई गई पाबंदियों को धीरे-धीरे हटाना शुरू कर दिया है. कोरोना की मौजूदा स्थिति को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जानकारी दी गई है. जिसमें कहा गया कि, दुनिया के कई देशों में कोरोना के मामलों में अब भी बढोतरी जारी है, 10 देशों में 56.42 प्रतिशत नए मामले सामने आ रहे हैं. हालांकि भारत में कोरोना से लगातार राहत जारी है. 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने ट्वीट किया कि भारत की 97 फीसदी आबादी को कोरोना टीका की पहली खुराक लग चुकी है. हम तेजी से 100 फीसदी डोज के लक्ष्य को हासिल कर लेंगे. इससे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस करके स्वास्थ्य विभाग के ज्वाइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने कहा कि दुनिया के बहुत से देशों में कोविड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.

उन्होंने कहा कि आज यानी 3 मार्च 2022 को दुनिया भर में 15 लाख लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं. यह बताता है कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है. कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं. बहुत से देशों में बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं. हालांकि, उन्होंने कहा कि भारत में कोविड के संक्रमण के मामलों में काफी कमी आयी है.

लव अग्रवाल ने कहा कि भारत में एक सप्ताह के आंकड़ों पर गौर करेंगे, तो औसतन हर दिन 11,000 कोरोना के मामले रिपोर्ट किये जा रहे हैं. यह संक्रमण की रफ्तार में बड़ी कमी को दर्शाता है. दुनिया में कुल संक्रमण का सिर्फ 0.7 फीसदी संक्रमण भारत में है. कोरोना से मौत के मामलों में भी भारत की स्थिति अच्छी है. यानी मौत की संख्या लगातार घट रही है.

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने कहा है कि 2 फरवरी से 8 फरवरी के बीच भारत में औसतन 615 लोगों की मौत हुई. पिछले सप्ताह भारत में कोविड से औसतन हर दिन 144 लोगों की मौत हुई. यह कोरोना से होने वाली मौत के मामले में 76.6 फीसदी कमी को दर्शाता है.

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि अब देश के सिर्फ एक राज्य में कोरोना के 10 हजार से अधिक केस हैं. 2 राज्य ऐसे हैं, जहां अभी भी 5 से 10 हजार के बीच कोरोना संक्रमण के मामले हैं. शेष राज्यों में 5,000 से कम कोविड के केस हैं. अग्रवाल ने कहा कि केरल, महाराष्ट्र और मिजोरम में देश के 50 फीसदी कोरोना के मामले हैं.

इसके अलावा आईसीएमआर के डीजी डॉ. बलराम भार्गव ने कहा- मृत्यु दर की रोकथाम में टीके की प्रभावशीलता को मापा गया है. पहली खुराक वैक्सीन प्रभावशीलता के लिए 98.9% जिम्मेदार है और यदि दोनों खुराक दी जाती है तो यह 99.3% प्रभावी होती है.



Tags:    

Similar News