कोरोना का आतंक: यहां मास्क लगाना फिर हुआ अनिवार्य, कानून तोड़ा तो देना होगा इतने रुपये जुर्माना...

Update: 2022-08-11 08:48 GMT

नईदिल्ली। दिल्ली में एक बार फिर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। अगर आप उल्लंघन करते हुए पाए गए तो 500 रुपए जुर्माना भी देना होगा। हालांकि, कार में सफर के दौरान छूट मिलेगी। राजधानी दिल्ली में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 26,351 है। राष्ट्रीय राजधानी में पिछले एक सप्ताह में दैनिक मामलों में तेजी देखी गई है। मौतों की संख्या में भी तेजी का रुझान दिख रहा है। दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए एक्शन में प्रशासन, चालान काटने के लिए इंफोर्समेंट टीमें गठित की गई हैं।

अधिसूचना के अनुसार, सभी सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क लगाना अनिवार्य है। ऐसा नहीं करने पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। कार में मास्क पहनना अभी भी वैकल्पिक है। नियमों का पालन करवाने के लिए टीमों का गठन किया गया है। आपको बता दें कि दिल्ली कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसके साथ बीतें दिनों में मौत के आकंडों में भी वृद्धि हुई है।

वहीँ बुधवार को देश में कोरोना संक्रमण के 16 हजार नए मामले मिले और 54 लोगों की मौत हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में सक्रिय मामलों में 3,546 की कमी आई है और इनकी संख्या 1,28,261 रह गई है। दैनिक और साप्ताहिक संक्रमण दर दोनों ही पांच प्रतिशत से नीचे बनी हुई है। दैनिक संक्रमण दर 4.94 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 4.90 प्रतिशत है।

Tags:    

Similar News