छत्तीसगढ़ में कोरोना ने बढ़ाई चिंता: मुख्य सचिव ने स्वास्थ्य विभाग को सतर्क रहने के दिये निर्देश...

Update: 2022-06-23 07:23 GMT

रायपुर। प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के मामलों के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग को सतर्क रहने के मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने निर्देश दिए है।

मुख्य सचिव ने लोगों से बचाव के लिए गाइड लाइन का पालन करने का आग्रह किया है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग को बूस्टर डोज का टीकाकरण बढ़ाने के भी निर्देश दिए है।

वहीं बुधवार की बात करें तो प्रदेश में 131 नए संक्रमित मरीज मिले। इनमें से रायपुर में 29, दुर्ग 21, सरगुजा 16, कोरिया 11, बिलासपुर 8, सूरजपुर 8, जशपुर 5, कबीरधाम 5, बलौदाबाजार 4, राजनांदगांव 3, बालोद 3, महासमुंद 3, मुंगेली 3, बलरामपुर 3, रायगढ़ 2, कोरबा 2, बेमेतरा 1, जांजगीर चाम्पा 1, दंतेवाड़ा 1, कांकेर 1 मिले। टोटल पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब 585 हो गई है।

Tags:    

Similar News