ब्रेकिंग- कोरोना अलर्ट: इन राज्यों में बढ़े कोरोना केस, केंद्र ने 6 राज्यों को लिखी चिट्ठी, कहा- सतर्क रहे...
नईदिल्ली 3 जून 2022। एक बार फिर देश के कुछ राज्यों में कोरोना के केस बढ़ते जा रहे है। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार ने शुक्रवार को पांच राज्यों तमिलनाडु, केरल, तेलंगाना, कर्नाटक, महाराष्ट्र को चिट्ठी लिखकर जांच में तेजी लाने का निर्देश दिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से इन राज्यों को चिट्ठी लिखी गई गई है, जिसमें गहन निगरानी, ज्यादा टेस्टिंग, ट्रैकिंग करने की सलाह दी गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने पत्र में लिखा है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, केरल के 11 जिले, तमिलनाडु के 2 जिले, महाराष्ट्र के 6 जिले, कर्नाटक के एक जिले और तेलंगाना में कोरोना के मामलों में तेजी देखी गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों को कोरोना के मामलों की निगरानी और टेस्टिंग जारी रखने के साथ-साथ निर्धारित नमूनों के लिए जीनोम सीक्वेंसिंग जारी रखने के लिए कहा है।
देश में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 4,041 नये मामले सामने आए है। इसी के साथ ही देश में संक्रमितो की संख्या 4,31,68,585 हो गई है। इसी के साथ देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की संख्या 21 हजार 177 पहुंच गई है जबकि पॉजिटिविटी रेट 0.95 फीसदी पहुंच गया है।
महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 527 बढ़कर 4559 हो गई है। वहीं, 517 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा 7736792 तक पहुंच गया है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 1,47,861 हो गया है। कर्नाटक में सक्रिय मामलों की संख्या 203 बढ़कर 2204 हो गई है।