Coolie With Bodyguard: बॉडीगार्ड वाले कुली...मिलिए कुली धर्मनाथ राय से, देश के संभवतः एकमात्र कुली जिनकी सुरक्षा में तैनात रहते हैं बॉडीगार्ड

Dharmanath Rai Coolie With Bodyguard: ये है धर्मनाथ राय, पटना स्‍टेशन पर कुली का काम करते हैं। जब ये चलते हैं तो इनकी सुरक्षा के लिए पीछे-पीछे जीआरपी और राज्‍य पुलिस का एक-एक जवान चलते हैं।

Update: 2023-09-22 06:33 GMT

Coolie With Bodyguard: पटना। आमतौर पर बॉडी गार्ड रखने को लोग स्टेटस से जोड़ते हैं। लोग रखते भी हैं। राजधानी के धर्मनाथ राय भी वैसे ही लोगों में हैं, जिनको बॉडीगार्ड मिला हुआ है। खास बात यह की धर्मनाथ पेशे से कुली हैं और हर रोज पटना जंक्शन पर अपनी सेवा देते हैं। आश्चर्यजनक यह कि धर्मनाथ राय देश के संभवत एकमात्र ऐसे कुली हैं, जिनको बॉडीगार्ड मिला हुआ है।

खुद को बॉडीगार्ड मिले जाने के बारे में पूछे जाने पर धर्मनाथ बताते हैं कि सन 2013 में पटना रेलवे स्टेशन पर बम ब्लास्ट (Bomb blast at Patna railway station) हुआ था। तब उन्होंने ब्लास्ट में आरोपी इम्तियाज को पकड़ा था। जिसकी निशानदेही पर अन्य जगहों पर प्लांट किए गए बम को बरामद किया गया था और उसे डिफ्यूज किया गया था। जिसके कारण हजारों लोगों की जान बच गई।

धर्म नाथ बताते हैं कि इस घटना के बाद से ही उनके पास कई जगह से कॉल आने लगे। यहां तक की पाकिस्तान से भी कॉल आने लगे और उनको धमकी दी जाने लगी। इसके बाद वह डर गए। हालांकि इस बात की गुहार उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों के पास भी लगाई, लेकिन उनकी बातों पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। अंत में धर्म नाथ ने अपनी जान माल की सुरक्षा के लिए पटना हाई कोर्ट का रुख किया। जहां से पटना हाई कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए धर्म नाथ को अंगरक्षक दिए जाने का आदेश दिया।

वर्तमान में धर्मनाथ जीआरपी (GRP) के दो बॉडीगार्ड (Coolie With Bodyguard) के साथ कुली का काम करते हैं। यहां तक की धर्म नाथ जब किसी का सामान उठाकर गंतव्य तक लेकर जाते हैं तो उनके पीछे दो बॉडीगार्ड साए की तरह लगे रहते हैं। जानकारी के अनुसार धर्म नाथ को जो बॉडीगार्ड उपलब्ध कराए गए हैं, उनमें एक जीआरपी की तरफ से उपलब्ध कराया गया है, जबकि एक जिला पुलिस बल का जवान है। धर्म नाथ बताते हैं कि सुबह 10 बजे जब वह कम पर आते हैं तो उसे वक्त से लेकर रात में सोने का टाइम तक, दोनों बॉडीगार्ड उनके साथ लगे रहते हैं।


Full View

Tags:    

Similar News