यात्रियों को सुविधा: रक्षाबंधन और तीज में भीड़ को देखते हुए रेलवे ने 20 ट्रेनों में लगाई एक्स्ट्रा कोच

Update: 2022-08-05 12:04 GMT

बिलासपुर। रक्षाबंधन व तीज के त्यौहारी सीजन में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच लगाने का निर्णय लिया है। अगस्त माह में त्यौहारी सीजन हैं। मोहर्रम से शुरू होने वाले त्यौहारी महीने में राखी, तीज,जन्माष्टमी, हलषष्ठी व गणेश चतुर्थी आदि पर्व पड़ने वाले हैं।

त्यौहारों के चलते ट्रेनों में यात्रियों की खचाखच भीड़ रहती हैं और टिकट की वेटिंग लंबी चली जाती हैं। वेटिंग कम कर यात्रियों की राहत देने की मंशा से रेल्वे प्रबंधन ने दस जोड़ी ट्रेनों अर्थात बीस ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच लगाने का निर्णय लिया है। जिससे यात्रियों की भीड़ कम हो सकें और उन्हें कन्फर्म सीट मिल सके। 20 ट्रेनों में एक एक एक्स्ट्रा कोच लगाने की सुविधा अस्थायी तौर पर दी गई हैं। देखें किन ट्रेनों में अस्थायी कोच की सुविधा दी गई है....

1, गाड़ी संख्या 18234/18233 बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा बिलासपुर से 05 अगस्त 2022 से 31 अगस्त 2022 तक तथा इंदौर से 06 अगस्त 2022 से 01 सितम्बर 2022 तक उपलब्ध रहेगी ।

2, गाड़ी संख्या 18239/18240 कोरबा-इतवारी-कोरबा शिवनाथ एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा कोरबा से 05 अगस्त 2022 से 31 अगस्त 2022 तक तथा इतवारी से 06 अगस्त 2022 से 01 सितम्बर 2022 तक उपलब्ध रहेगी ।

3, गाड़ी संख्या 12856/12855 इतवारी-बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा इतवारी से 06 अगस्त 2022 से 01 सितम्बर 2022 तक तथा बिलासपुर से 06 अगस्त 2022 से 01 सितम्बर 2022 तक उपलब्ध रहेगी ।

4, गाड़ी संख्या 18247/18248 बिलासपुर-रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-3 कोच की सुविधा बिलासपुर से 05 अगस्त 2022 से 31 अगस्त 2022 तक तथा रीवा से 06 अगस्त 2022 से 01 सितम्बर 2022 तक उपलब्ध रहेगी ।

5, गाड़ी संख्या 18236/18235 बिलासपुर-भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा बिलासपुर से 08 अगस्त 2022 से 31 अगस्त 2022 तक तथा भोपाल से 10 अगस्त 2022 से 02 सितम्बर 2022 तक उपलब्ध रहेगी ।

6, गाड़ी संख्या 12853/12854 दुर्ग-भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 05 अगस्त 2022 से 31 अगस्त 2022 तक तथा भोपाल से 06 अगस्त 2022 से 01 सितम्बर 2022 तक उपलब्ध रहेगी ।

7, गाड़ी संख्या 18241/18242 दुर्ग-अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 05 अगस्त 2022 से 31 अगस्त 2022 तक तथा अम्बिकापुर से 06 अगस्त 2022 से 01 सितम्बर 2022 तक उपलब्ध रहेगी ।

8, गाड़ी संख्या 18756/18755 अम्बिकापुर-शहडोल-अम्बिकापुर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा अम्बिकापुर से 06 अगस्त 2022 से 01 सितम्बर 2022 तक तथा शहडोल से 06 अगस्त 2022 से 01 सितम्बर 2022 तक उपलब्ध रहेगी ।

09, गाड़ी संख्या 20843/20844 बिलासपुर-भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा बिलासपुर से 15 अगस्त 2022 से 30 अगस्त 2022 तक तथा भगत की कोठी से 18 अगस्त 2022 से 02 सितम्बर 2022 तक उपलब्ध रहेगी ।

10, गाड़ी संख्या 20845/20846 बिलासपुर-बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा बिलासपुर से 18 अगस्त 2022 से 27 अगस्त 2022 तक तथा बीकानेर से 21 अगस्त 2022 से 30 अगस्त 2022 तक उपलब्ध रहेगी ।

Tags:    

Similar News