राजभवन मार्च करेगी कांग्रेस: AICC मुख्यालय के सामने लाठीचार्ज और ED के माध्यम से राहुल गांधी को परेशान करने के विरोध में धरने पर कांग्रेस, CM भी शामिल होंगे

Update: 2022-06-16 06:18 GMT
राजभवन मार्च करेगी कांग्रेस: AICC मुख्यालय के सामने लाठीचार्ज और ED के माध्यम से राहुल गांधी को परेशान करने के विरोध में धरने पर कांग्रेस, CM भी शामिल होंगे
  • whatsapp icon

रायपुर, 16 जून 2022। AICC मुख्यालय में पुलिस द्वारा लाठीचार्ज और सेंट्रल एजेंसियों द्वारा विपक्ष के नेताओं को परेशान करने के विरोध में कांग्रेस के नेता धरने पर बैठे हैं। राजधानी में अंबेडकर चौक पर धरने में पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम शामिल हो रहे हैं। इसके बाद राजभवन तक पैदल मार्च कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपेंगे। धरने में सीएम भूपेश बघेल भी शामिल होंगे।

कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा केंद्रीय द्वारा राजनैतिक विद्वेषवश सत्ता के ताकत का दुरुपयोग करते हुए केंद्रीय एजेंसियों जैसे -प्रवर्तन निदेशालय, सीबीआई, आयकर सहित विभिन्न संवैधानिक संस्थाओं का गलत इस्तेमाल कर देश के प्रमुख विपक्षी दल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी व पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ दुर्भावनापूर्ण कार्यवाही की जा रही है। इसके विरोध में और शांतिपूर्वक न्याय की मांग कर रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ एआईसीसी मुख्यालय में घुसकर बल प्रयोग करते हुए की गई क्रूरता के साथ बेरहमी से की गयी पिटाई के विरोध में कांग्रेस पार्टी के नेता-कार्यकर्ता धरना दे रहे हैं। इसके बाद राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देंगे।

Tags:    

Similar News