पंजाब में कांग्रेस ने किया सीएम उम्मीदवार के नाम का ऐलान, इस नेता पर जताया भरोसा...
नईदिल्ली 6 फरवरी 2022 पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए आखिरकार रविवार को कांग्रेस ने अपने सीएम उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने लुधियाना में वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए मौजूदा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर भरोसा जताते हुए उनके नाम का ऐलान किया. राहुल गांधी ने लुधियाना में वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस में कई डायमंड हैं. 2004 से राजनीति में हूं. मेरे पास भी थोड़ा अनुभव और दूरदर्शिता है. सीएम पद के लिए एक डायमंड को सेलेक्ट करना मुश्किल टास्क है. कई ऐसे लोग भी हैं जो हमारी पार्टी को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोई भी राजनेता 15 दिन में नहीं जन्म लेता. जो टीवी पर दिखते हैं केवल वे ही नहीं, संघर्ष करने वाला ही राजनेता बनता है.
राहुल गांधी ने कहा कि मैं 40 साल पहले नवजोत सिंह सिद्धू से मिला था, लेकिन उन्हें नहीं पता कि वो राहुल गांधी से मिले थे. मैं दून स्कूल में था, जहां वो क्रिकेट मैच खेलने आए थे. वहीं सीएम उम्मीदवार के नाम के ऐलान से पहले पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि मैंने राहुल गांधी के फैसले को स्वीकार कर लिया है. अगर मुझे निर्णय लेने की शक्ति दी गई, तो मैं माफिया को खत्म कर दूंगा. लोगों के जीवन में सुधार करूंगा. सत्ता नहीं मिली तो आप जिसे भी सीएम बनाएं, उसके साथ मुस्कुराकर चलूंगा. नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि 13 साल बीजेपी ने मेरा सिर्फ प्रचार कराने में इस्तेमाल किया और कांग्रेस ने मुझे 4 साल में ही पंजाब का प्रधान बना दिया. राहुल जी आपका धन्यवाद, मुझे बस आपका प्यार चाहिए और कांग्रेस की मजबूती चाहिए.