ठंड अलर्ट: इन राज्यों में अगले 5 दिनों तक चलेगा गंभीर शीतलहर, 2 डिग्री तक गिरेगा तापमान... जानिए अपने शहर के मौसम का हाल

Update: 2021-12-17 07:20 GMT

Full View

नईदिल्ली 17 दिसम्बर 2021. पूरे भारत को ठंड ने अपनी चपेट में ले लिया है. पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानों की हवा बर्फीली हो गई है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, अगले पांच दिन पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, गुजरात और पंजाब में गंभीर शीतलहर चलने के आसार बन रहे हैं। आईएमडी ने पूर्वानुमान व्यक्त किया है कि आने वाले चार-पांच दिनों में उत्तर पश्चिम भारत के ज्यादातर हिस्सों में तापमान दो से चार डिग्री तक गिर सकता है।

21 दिसंबर तक गंभीर शीतलहर आईएमडी के मुताबिक, 21 दिसंबर तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शीतलहर के गंभीर होने के आसार हैं। इससे गलन भरी सर्दी महसूस होगी। इससे कड़ाके की ठंड का आगाज हो जाएगा। बता दें कि उत्तराखंड से सटे बिजनौर, सहारनपुर और मुजफ्फरनगर मेें इन दिनों कड़ाके की ठंड शुरू हो चुकी है। वहीं अन्य जिलों में भी अगले दो-तीन दिन में भीषण ठंड का प्रकोप देखने को मिलेगा। बता दें कि गुरुवार की शुक्रवार की सुबह की शुरुआत भी कोहरे के साथ हुई। हालांकि दिन निकलने के साथ सूरज ने थोड़ी राहत जरूर दी।

आईएमडी ने एक बयान में बताया, '17 दिसंबर से 21 दिसंबर के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, सौराष्ट्र और कच्छ में, 18 से 21 दिसंबर तक उत्तरी राजस्थान में 19 से 21 दिसंबर के बीच, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में और 19 तथा 20 दिसंबर के बीच गुजरात में शीत लहर के गंभीर होने का अनुमान है 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर-पश्चिमी राजस्थान, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी 17 दिसंबर को बहुत घने कोहरे के हालात बनेंगे. उधर, उत्तरी कश्मीर में शीतलहर तेज हो गई है. गुलमर्ग में इस सीजन का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया. 

Tags:    

Similar News