कंट्रोल में कोयला क्राइसिसः कोयला मंत्री जोशी बोले- बिजली कंपनियों की डिमांड 1.1 मिलियन टन, आज 2 मिलियन टन प्रोडक्शन, नहीं होगा संकट

Update: 2021-10-13 08:53 GMT

बिलासपुर, 13 अक्टूबर 2021। देशभर में कोयला संकट की खबरों के बीच यह जानकर राहत हो सकती है कि डिमांड से ज्यादा प्रोडक्शन होने लगा है। बिलासपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए केंद्रीय कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी ने इस बात का खुलासा किया। उन्होंने संक्षिप्त चर्चा में कहा कि बारिश के कारण खदानों से कोयला निकालने में परेशानी हो रही थी। दूसरी ओर देश में कोयले की मांग बढ़ गई है, इसलिए कमी जैसी स्थिति बनी, लेकिन अब स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि वर्तमान समय में देश में बिजली कंपनियों की डिमांड 1.1 मिलियन टन है, लेकिन आज की तारीख में 2 मिलियन टन प्रोडक्शन करने लगे हैं। जोशी ने आश्वस्त किया कि देश में कोयला संकट होने नहीं देंगे। बता दें कि जोशी एसईसीएल के गेवरा, दीपका व कुसमुंडा खदान का दौरा करेंगे।

एयरपोर्ट पर स्वागत करने जुटे भाजपा नेता

केंद्रीय मंत्री जोशी विशेष विमान से चकरभाठा एयरपोर्ट पहुंचे। वहां नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, सांसद अरूण साव, विधायक रजनीश सिंह, डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी के साथ भाजपा के प्रदेश महामंत्री भूपेंद्र सवन्नी, हर्षिता पांडेय आदि ने स्वागत किया।

Similar News