कश्मीर में हत्याओं पर CM का बड़ा हमला: CM भूपेश बघेल ने कहा- 370 हट गया, कश्मीर को तीन हिस्सों में बांट दिया; अब क्यों हो रही हत्याएं?

Update: 2022-06-03 08:21 GMT

कश्मीर में हत्याओं पर CM का बड़ा हमला: CM भूपेश बघेल ने कहा- 370 हट गया, कश्मीर को तीन हिस्सों में बांट दिया; अब क्यों हो रही हत्याएं?

रायपुर, 03 जून 2022। जम्मू कश्मीर में हिंदुओं और कश्मीरी पंडितों की हत्या पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार और भाजपा पर बड़ा हमला किया है। मुख्यमंत्री ने कहा, 'भाजपा धारा 370 का ढिंढोरा पिटती थी। 370 हट जाएगा, विशेष राज्य का दर्जा खत्म हो जाएगा तो सब ठीक हो जाएगा। आज 370 भी हट गया है। जम्मू कश्मीर को तीन हिस्से में बांट दिया। अब क्यों हत्याएं हो रही हैं? भारत सरकार और राज्यपाल को जवाब देना चाहिए।'

भेंट मुलाकात के लिए कांकेर के भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री बघेल ने मीडिया से चर्चा में कहा कि कल हिंदू अधिकारी-कर्मचारियों ने रैली निकाली थी। वे वहां असुरक्षा के कारण काम नहीं करना चाहते। सरकार अपने अधिकारी-कर्मचारियों को सुरक्षा नहीं दे पा रही है। उन्हें कश्मीर फाइल्स देखने की फुर्सत थी, लेकिन आज हिंदू मारे जा रहे हैं तो भाजपा क्यों मौन है?

बस्तर में लोग बैंक और स्वामी आत्मानंद स्कूल खोलने की मांग कर रहे

सीएम ने कहा कि भेंट मुलाकात के जरिए सरकारी योजनाओं की जमीनी स्तर पर पड़ताल हो रही है। लोगों का रुझान विकास की ओर बढ़ा है। बस्तर में लोग पुल-पुलिया ही नहीं, बैंक और स्वामी आत्मानंद स्कूल की मांग कर रहे हैं। हरियाणा और राजस्थान में राज्यसभा चुनाव को लेकर बने हालात पर मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा का काम है, जहां बहुमत नहीं है, वहां खरीद-फरोख्त करना। धन बल और छल बल के साथ चुनाव जीतने की कोशिश करना। भाजपा यही करती रही है। हरियाणा से कांग्रेस विधायकों के रायपुर आने पर कहा कि रायपुर में उनका प्रशिक्षण चल रहा है।

Tags:    

Similar News