IAS के ड्रेस कोड में CM: बंद गले का सूट पहनकर आईएएस कॉन्क्लेव में सीएम पहुंचे तो पिंगुआ बोले…

Update: 2022-04-15 07:42 GMT

रायपुर, 15 अप्रैल 2022। सीएम भूपेश बघेल आईएएस कॉन्क्लेव में हिस्सा लेने के लिए पहुंच चुके हैं। आईएएस अफसरों की तरह की सीएम ब्लैक कलर का बंद गले का सूट पहनकर पहुंचे। यह देखकर छत्तीसगढ़ आईएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज पिंगुआ बोले कि आपने बंद गले का सूट पहनकर आपने हमारा उत्साह बढ़ाया है। थोड़ी देर में सीएम बघेल आईएएस अफसरों को संबोधित करेंगे। उन्हें सरकार के विजन के साथ अपेक्षाएं शेयर करेंगे। साथ ही, जिस तरीके से छत्तीसगढ़ की योजनाओं की राष्ट्रीय स्तर पर सराहना हो रही है, उसके लिए उत्साह वर्धन भी करेंगे।


सीएम बघेल ने आईएएस कॉनक्लेव में आईएएस अधिकारियों द्वारा लगाई गयी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस प्रदर्शनी में अधिकारियों द्वारा बनायी गयीं पेंटिंग्स, कलाकृतियां एवं उनके द्वारा लिखी गईं पुस्तकों को प्रदर्शित किया गया है।







 


 


Similar News