CM Bhupesh's big announcement for the employees: कर्मचारी संगठन गदगद, सीएम भूपेश की सौगातों पर NPG से क्या बोले फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा
CM Bhupesh's big announcement for the employees: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को 15 दिन में दूसरी बार बड़ी खुशी दी है। 6 जुलाई को सीएम ने राज्य के कर्मचारियों का डीए पांच प्रतिशत बढ़ाने की घोषणा की थी। अब इसमें चार प्रतिशक की और वृध्दि कर दी है।
CM Bhupesh's big announcement for the employees रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को 15 दिन में दूसरी बार बड़ी खुशी दी है। 6 जुलाई को सीएम ने राज्य के कर्मचारियों का डीए पांच प्रतिशत बढ़ाने की घोषणा की थी। अब इसमें चार प्रतिशक की और वृध्दि कर दी है। मुख्यमंत्री की घोषणाओं से राज्य के कर्मचारी गदगद हैं। विशेष रुप से महंगाई भत्ता (डीए) और गृह भाड़ा (एचआरए) में वृध्दि के ऐलान पर कर्मचारी संगठनों में जश्न का माहौल है। कर्मचारी संगठन मुख्यमंत्री बघेल का आभार व्यक्त कर रहे हैं।
प्रदेश के सबसे बड़े संगठनों में शामिल कर्मचारी- अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा ने NPG ने बात करते हुए मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सीएम की सभी घोषणाएं ऐतिहासिक है और हम इसके लिए उनका आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने बताया कि संयुक्त मोर्चा ने मुख्यमंत्री से मुलाकात का समय मांगा है ताकि व्यक्तिग रुप से उनसे मिलकर उनका सम्मान और आभार व्यक्त कर सकें। वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने आज जो कर्मचारियों के हित में घोषणा की है वह उत्साह बढ़ाने वाला है।
नियमित ही नहीं संविदा वालों को भी सौगात CM Bhupesh's big announcement for the employees
मुख्यमंत्री बघेल ने आज विधानसभा में अनुपूरक बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए न केवल राज्य के नियमित सरकारी कर्मचारियों बल्कि संविदा कर्मियों को भी खुश कर दिया। बघेल ने संविदा वेतन पर कार्यरत 37 हजार कर्मचारियों को सविंदा वेतन पर 27 प्रतिशत की बढ़ाने की घोषणा की है। बता दें कि संविदा कर्मी भी लंबे समय से वेतन वृध्दि और नियमितीकरण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। साथ ही स्कूल शिक्षा विभाग में कार्यरत अतिथि शिक्षकों को प्रति माह दो हज़ार रुपये अतिरिक्त मानदेय देने का भी ऐलान किया है। वहीं, पटवारियों को भी प्रतिमाह 500 रुपये संसाधन भत्ता देने की घोषणा की है।
केंद्रीय कर्मचारियों के बारबर हो गया राज्य के कर्मियों का डीए
मुख्यमंत्री बघेल ने राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ता में चार प्रतिशत और बढ़ाने की घोषणा की है। इससे प्रदेश के पांच लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों का डीए भी केंद्रीय कर्मचारियों के बराबर हो गया है। राज्य के कर्मचारियों को अभी 38 प्रतिशत डीए मिल रहा है। मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद अब यह बढ़कर 42 प्रतिशत हो जाएगा।
बढ़ा गृह भाड़ा भत्ता CM Bhupesh's big announcement for the employees
सरकारी कर्मचारी की मांगों में शामिल गृह भाड़ा भत्ता बढ़ाने की मांग भी सीएम ने स्वीकार कर ली। उन्होंने कर्मचारियों को बी श्रेणी के शहरों के लिए 9 प्रतिशत और सी व अन्य श्रेणी के शहरों के लिए 6% की दर से गृह भाड़ा भत्ता दिए जाने की घोषणा की।
CM Bhupesh's big announcement for the employees अतिथि शिक्षकों व पटवारियों के लिए भी खुशखबरी
स्कूल शिक्षा विभाग में कार्यरत अतिथि शिक्षकों को अब प्रति माह दो हज़ार रुपये अतिरिक्त मानदेय दिया जाएगा। मुख्यमंत्री बघेल ने विधानसभा में आज इसकी घोषणा की। साथ ही राज्य के पटवारियों को भी प्रतिमाह 500 रुपये संसाधन भत्ता देने का भी सीएम ने ऐलान किया है।
वहीं, मुख्यमंत्री ने सदन में अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान शासकीय विभागों में कार्य करने वाले अकुशल, अर्द्धकुशल, कुशल व उच्च कुशल दर के कर्मचारियों को 4 हजार रुपए मासिक की श्रम सम्मान राशि दिए जाने की घोषणा भी घोषणा की।
पंचायत सचिवों को विशेष भत्ता CM Bhupesh's big announcement for the employees
15 साल से कम सेवाकाल- 2500 रुपए की वृद्धि और 15 साल से अधिक सेवाकाल- 3000 रुपए की वृद्धि की गई है। सीएम ने इसके अतिरिक्त पंचायत सचिवों को अर्जित अवकाश, मातृत्व एवं पितृत्व अवकाश, 10 लाख तक की उपादान राशि एवं 5 लाख तक चिकित्सा व्यय प्रतिपूर्ति का भी लाभ दिए जाने की घोषणा की।
आरक्षकों को आठ हजार रुपये किट भत्ता
मुख्यमंत्री ने पुलिस विभाग में कार्यरत आरक्षक संवर्ग के कर्मचारियों को कुल 8 हजार रुपया वार्षिक किट भत्ता देने की घोषणा की है।
मितानिनों को 100 रुपये प्रतिदिन प्रोत्साहन राशि
राज्य के सरकारी कर्मचारियों पर मुख्यमंत्री बघेल से सौगातों की बारिश की है। बघेल ने मितानिन ट्रेनर, ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर और हेल्प डेस्क ऑपरेटरों की दैनिक प्रोत्साहन राशि में 100 रुपए प्रतिदिन की वृद्धि की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना की बढ़ी राशि
मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत अधिकतम सहायता राशि की सीमा को 20 लाख से बढ़ाकर 25 लाख करने घोषणा भी मुख्यमंत्री ने की है। इससे जरुरतमंदों की अधिक मदद मिल पाएगी।
चुनाव से पहले सीएम का मास्टर स्ट्रोक आंदोलन के मुद्दे खत्म
मुख्यमंत्री बघेल की इन घोषणाओं को चुनाव से पहले सरकार का मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है। बघेल की इन घोषणाओं के बाद राज्य सरकारी कर्मचारियों के ज्यादातर मुद्दों का समाधान हो गया है। कर्मचारी जो पांच सूत्रीय मांग कर रहे थे उसमें डीए और एचआरए ही प्रमुख था।