VIDEO- CM भूपेश और हरियाणा के विधायक चार्टर प्लेन से चंडीगढ़ हुए रवाना, एयरपोर्ट पर बोले भूपेश, बीजेपी का दावा खयाली पुलाव
रायपुर 9 जून 2022। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और हरियाणा के विधायक आज शाम अलग अलग चार्टर प्लेन से चंडीगढ़ रवाना हो गए। खरीद फरोख्त के डर से हरियाणा के विधायकों को रायपुर लाया गया था। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री भूपेश ने हरियाणा में राज्यसभा सांसद की जीत को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि हरियाणा के आंकड़े पूरे हमारे पास है और कांग्रेस के प्रत्याशी अजय माकन की जीत होगी।
किसानों को 28 सौ रुपये मिलने को लेकर पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा, राजीव गांधी किसान न्याय योजना की इनपुट सब्सिडी 9 हजार प्रति एकड़ दे रहे है, उसका फायदा ये होगा कि एमएसपी जितना बढ़ेगी उतना ही इनपुट सब्सिडी के हिसाब से राशि में वृद्धि होगी। इस साल 100 रुपये बढ़ा है। ये तो ऊंट के मुँह में जीरा समान है। कायदे से 200 रुपये क्विंटल के हिसाब से बढ़ना था। उन्होंने कहा कि महँगाई जिस प्रकार से बढ़ी है। लिहाजा, निश्चित रूप से किसानों को लाभ होगा। वीडियो नीचे देखें...
हरियाणा के दो विधायक नहीं पहुंच पाए, इस सवाल पर सीएम ने कहा, सब अपने साथ है। वहीं, बीजेपी के हरियाणा में किए जा रहे दावे को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि, उनका ये ख्याली पुलाव है। आंकड़े उनके पास है ही नहीं।