जशपुर प्रकरण पर CM बघेल की दो टूक-घटना दुर्भाग्यजनक, इसे टाला जा सकता था.. ऐसा नहीं होना चाहिए.. लेकिन बार बार सवाल उठा के माहौल ख़राब करना नहीं चाहिए

Update: 2021-10-25 05:21 GMT
जशपुर प्रकरण पर CM बघेल की दो टूक-घटना दुर्भाग्यजनक, इसे टाला जा सकता था.. ऐसा नहीं होना चाहिए.. लेकिन बार बार सवाल उठा के माहौल ख़राब करना नहीं चाहिए
  • whatsapp icon

रायपुर,25 अक्टूबर 2021। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जशपुर की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा है कि ऐसी घटनाएँ रोकी जा सकती थीं। हालाँकि उन्होंने इस बात पर अप्रसन्नता ज़ाहिर की है कि, जो बातें पुनिया जी स्पष्ट कर चुके हैं उस पर बार बार सवाल उठा कर माहौल ख़राब किया जाता है।

Full View

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत लखनउ रवाना होने के ठीक पहले पत्रकारों से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री बघेल ने जशपुर मसले पर कहा

"देखिए जो चीजें प्रभारी पी एल पुनिया साहब ने स्पष्ट कर दिया उसके बाद ये बार बार सवाल उठा के ये माहौल ख़राब करना नहीं चाहिए..और जो कुछ घटनाएँ घटी हैं उसको टाला जा सकता था..जो कि दुर्भाग्यजनक है ऐसा नहीं होना चाहिए था"

दरअसल उनसे सवाल हुआ था कि जशपुर में जो कुछ घटनाक्रम हुआ उस पर पार्टी को संज्ञान लेना चाहिए क्या, जिसके जवाब में CM बघेल ने यह जवाब दिया है।

Full View


Similar News