सिटी बस होगी शुरू: शहरों की सड़कों में फिर एक बार दौड़ते हुए दिखाई देगी सिटी बसें, ठेका जल्द...
रायपुर 4 मई 2022। प्रदेश के शहरो में यात्री सुविधाओं के लिए जल्द ही सिटी बस सेवा शुरू होने वाली है। यात्रियों को आवागमन की सेवा के लिये सरकार जल्द ही इसका टेंडर जारी करेगी। जनता को इससे सस्ता आवागमन सुलभ हो सकेगा।
यात्री बस सेवा 70 शहरो में शुरू किए जाएंगे। जिसमे बिलासपुर,रायगढ़,कोरबा,अम्बिकापुर,रायपुर, दुर्ग भिलाई,राजनांदगांव, जगदलपुर समेत 21 क्लस्टरों के 70 शहरो में यात्री बस सेवा शुरू की जाएगी। इससे पहले साल 2015 में प्रदेश भर में 451 सिटी बसों के परिचालन के लिये यूडीआईडीएसएमटी योजना के अंतर्गत 183 करोड़ स्वीकृत किये थे।
कोरोना काल के चलते सिटी बसे दो साल से बंद थी। बसे खड़ी खड़ी कंडम हो गयी है। उनके कई कलपुर्जे या तो खराब हो गए हैं या चोरी हो गये है। बन्द सिटी बसों को सुधरवाने के लिये जानकारी नगरीय प्रशासन विभाग ने मंगवा ली है। निकायों को बंद सिटी बसों को चालू करवाने के लिये रकम उपलब्ध करवाई जाएगी।
सीटी बसों के संचालन के लिये निकायों के अंतर्गत कलेक्टरों की अध्यक्षता में गठित सोसाईटियो के द्वारा पुराना ठेका निरस्त कर नया ठेका के लिये जल्द ही निविदा बुलाई जा रही है। इसके बाद जल्द ही यात्रियों को सिटी बस की सुविधा मिलने लगेगी।