सदन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल : विपक्ष पर बोले CM बघेल - "भाजपा की दयनीय हालत.. कौन नेता है यही तय नही..भाजपा के पास चर्चा के लिए मुद्दा नहीं तैयारी नही"

Update: 2021-12-15 09:35 GMT

रायपुर,15 दिसंबर 2021। अनूपूरक बजट पर बोलते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा के बहिर्गमन पर सवाल उठाते हुए कहा...

"भाजपा की दयनीय हालत है.. ये माफ़ीजीवी है..ये भाजपा तय ही नही कर पा रही है कि नेता कौन है.. धरमलाल नेता है या अजय नेता है बृजमोहन नेता है या शिवरतन.. तीन साल में तय नहीं हो पा रहा"

CM बघेल ने कहा "ये कह रहे हैं तीन कांग्रेस है.. मैं बताना चाहता हूँ हमारी नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी है, राहुल जी पूर्व अध्यक्ष है प्रियंका राष्ट्रीय महासचिव है.. तीनों का नेतृत्व है"

मुख्यमंत्री बघेल ने कहा "इनकी विषय पर तैयारी नही है.. ये सोचे कुछ और थे और स्थगन किसी और पर ले आए.. जब उस पर भी चर्चा के लिए तैयार हो गए तो चले गए.."

Tags:    

Similar News