Chhattisgarh Top News Today: लव, शादी और दूल्हा-दुल्हन की मौत बनी पहेली, सरकारी दफ्तरों में ईडी की दबिश, 16.94 करोड़ की हेराफेरी में सेंट्रल जीएसटी ने कारोबारी को गिरफ्तार किया, आईएएस का कैडर बढ़ा, कांग्रेस से बुजुर्ग नेताओं की होगी छुट्टी, नए राज्यपाल पहुंचे रायपुर...कल लेंगे शपथ
Chhattisgarh Top News Today: रायपुर। राजधानी रायपुर में कल रिसेप्शन से ठीक पहले दूल्हा-दुल्हन की मौत मिस्ट्री पुलिस के लिए पहली बन गई है। तमाम जांच-पड़ताल के बाद भी पुलिस का हाथ आज खाली रहा। कांग्रेस नेताओं के यहां छापे के बाद ईडी की टीम आज नवा रायपुर के कई दफ्तरों में दबिश दी। भारत सरकार ने आईएएस का कैडर बढ़ाया। कांग्रेस के रायपुर महाधिवेशन में एक परिवार से एक टिकिट के साथ ही बुजुर्ग नेताओं को मार्गदर्शन मंडल में शामिल करने पर निर्णय लेन के संकेत हैं। नए राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन आज सुबह रायपुर पहुंचे। कल राजभवन में वे शपथ लेंगे। कलेक्टर के खिलाफ अपशब्द कहने वाले शिक्षक को आज सस्पेंड कर दिया गया। देखिए दिन भर की बड़ी खबरें...
6 CG-SI Result: सब इंस्पेक्टर भर्ती प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे घोषित ,यहां देखे रिजल्ट
Video बुलेटिन: Love ट्रैंगल में दुल्हा-दुल्हन की मौत? इंद्रावती भवन में घुसी ED, IAS का कैडर बढ़ा, कलेक्टर को अपशब्द कहने वाले शिक्षक सस्पेंड, नये राज्यपाल पहुंचे रायपुर, सहित प्रदेश की बड़ी खबरें देखें फटाफट अंदाज में...