छत्तीसगढ़ व्याख्याता भर्ती: DPI के प्रस्ताव पर अब 5 की जगह इतने जिला मुख्यालयों में होगी व्याख्याता भर्ती परीक्षा, देखें आदेश

Update: 2023-05-27 10:57 GMT

रायपुर। व्याख्याता भर्ती के लिए व्यापम के द्वारा ली जाने वाली भर्ती परीक्षा के लिए अब परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है। पहले गणित, भौतिकी व वाणिज्य विषयों के लिए व्यख्याता भर्ती हेतु 11 जून को 5 संभाग मुख्यालयों में परीक्षा सेंटर बनाये गए थे। इसके चलते कई जिलों के अभ्यर्थियों को लंबी दूरी तय कर परीक्षा दिलाने या तो एक दिन पहले परीक्षा केंद्र के शहरों में आकर रुकना पड़ता या सुबह से स्कूल आना पड़ता। परीक्षार्थियों की परेशानी को देखते हुए डीपीआई ने व्यापम को 30 जिला मुख्यालयों मे परीक्षा केंद्र बनाए जाने हेतु प्रस्ताव भेजा था। जिस पर अमल करते हुए अब व्यापम ने 30 जिला मुख्यालयो में परीक्षा केंद्र बनवाए जाने का निर्णय लिया है।


Tags:    

Similar News