Chhattisgarh Vidhansabha 2024: लाइव प्रश्नकाल: विधानसभा के मानसून सत्र के प्रश्नकाल का देखिए सीधा प्रसारण...

Chhattisgarh Vidhansabha 2024: छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आज चौथा दिन है। एनपीजी न्यूज पर देखिए प्रश्नकाल की कार्यवाही का सीधा प्रसारण।

Update: 2024-07-25 05:55 GMT

Full View

Chhattisgarh Vidhansabha 2024: रायपुर। आज मानसून सत्र के चौथे दिन विधानसभा में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ओल्ड पेंशन स्कीम व न्यू पेंशन स्कीम पर जानकारी के साथ राज्य सरकार द्वारा लिए गए कर्ज व पटाए जा रहे ब्याज की जानकारी प्रस्तुत करेंगे। इसके अलावा मंत्री राम विचार नेताम भी छात्रावासों में खरीदी, फर्जी जाति प्रमाण पत्र, कृषि के मामलों में सवालों का सामना करेंगे। कुल 13 याचिकाएं भी प्रस्तुत की जायेंगी। प्रदेश में तेजी से बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए डेढ़ घंटे चर्चा के लिए रखे गए हैं।

इसके अलावा विधानसभा में आज छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विस कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा दवाई एवं उपकरणों की खरीदी में अनियमितता किए जाने की ओर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री का विधायक धरमलाल कौशिक ध्यान आकर्षित करेंगे। विधायक धर्मजीत सिंह प्रदेश में भुईया प्रोग्राम के क्रियान्वयन में दर्ज त्रुटियों से डायवर्सन प्रक्रिया को बंद रखे जाने की ओर राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे। विधायक उमेश पटेल मिनी बात बांगो परियोजना अंतर्गत पोता से मालखरौदा होते हुए बड़े सीपत तक नहर निर्माण प्रारंभ नहीं होने की ओर जल संसाधन मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे। विधायक तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम कोरबा जिले में सार्वजनिक उपक्रमों की स्थापना हेतु विस्थापित किए गए परिवारों का पुनर्वास नहीं किए जाने की ओर वाणिज्य व उद्योग मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे।

वित्त मंत्री ओपी चौधरी छत्तीसगढ़ राज्य संपरीक्षा द्वारा अंकेक्षित स्थानीय नगरीय निकायों, पंचायत राज संस्थाओं अनुदान प्राप्त एवं अन्य स्वायतशासी संस्थाओं का वार्षिक प्रतिवेदन वर्ष 2022-23 पटल पर रखेंगे। सहकारिता मंत्री केदार कश्यप छत्तीसगढ़ राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम का अंकेक्षण प्रतिवेदन वित्तीय वर्ष 2018-19 एवं 2019-20 का पटल पर रखेंगे। इसके अतिरिक्त विधायक विक्रम उसेंडी सभापति गैर सरकारी सदस्यों के विधेयकों तथा संकल्पों संबंधि समिति का प्रथम प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे।

विधायक भावना बोहरा पंडरिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 11 याचिकाओं की प्रस्तुति करेंगी। जबकि विधायक पुन्नू लाल मोहले अपने विधानसभा में सड़क निर्माण व कॉलेज खोलने संबंधी दो याचिकाओं की प्रस्तुति करेंगे। वित्त मंत्री ओपी चौधरी छत्तीसगढ़ माल और सेवा कर संशोधन विधेयक 2024 के पुरः स्थापना का प्रस्ताव करेंगे तथा अनुमति प्राप्त होने पर विधेयक पुरः स्थापित करेंगे। कृषि मंत्री राम विचार नेताम छत्तीसगढ़ कृषि उपज मंडी संशोधन विधेयक 2024 पर विचार का प्रस्ताव करेंगे।

प्रश्नकालःदृ

वित्त, वाणिज्य कर,जीएसटी आवास तथा पर्यावरण मंत्री ओम प्रकाश चौधरी ओल्ड पेंशन व न्यू पेंशन स्कीम पर सदन को जानकारी प्रदान करेंगे। इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा लिए गए कर्ज व उस पर चुकाए जा रहे ब्याज पर जानकारी प्रदान करेंगे। राखड़ के परिवहन व डंपिंग के मामलों की जानकारी भी प्रश्न काल में मांगी गई है। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनियों को निगम को हैंडओवर करने और सुविधा प्रदान करने की जानकारी मांगी गई है। कोल यूनिट व उद्योगों की स्थापना की जानकारी भी मांगी गई है। गोबरा नवापारा में विस्थापितों का पुनर्वास, बिलासपुर रायपुर में अटल आवास के निर्माण की स्वीकृति, प्रदेश में कॉरपोरेट एनवायरमेंटल रिस्पांसिबिलिटी पूरा होने की जानकारी, राखड परिवहन में नियमों के पालन नहीं होने की जानकारी, उद्योगों द्वारा वृक्षारोपण की जानकारी, उद्योगों को पर्यावरण स्वीकृति हेतु लंबित प्रकरणों की जानकारी, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल द्वारा बनाए जा रहे मकानों की जानकारी प्रश्नकाल में मांगी गई है।

Tags:    

Similar News