Chhattisgarh Top News Today: भीषण सड़क हादसे में 7 स्कूली बच्चों की मौत, राजभवन सचिवालय पहुंचा हाई कोर्ट, आईएएस नीरज बंसोड़़ को केंद्र में मिली ग्लेमरस पोस्टिंग

Update: 2023-02-09 16:16 GMT

Chhattisgarh Top News Today रायपुर। छत्तीसगढ़ के कांकेर में आज एक सड़क हादसे में सात स्कूल बच्चों की मौत हो गई। बच्चे आटो से स्कूल से लौट रहे थे, तभी ट्र्रक ने जबर्दस्त ठोकर मार दी। आरक्षण संशोधन विधेयक पर हाई कोर्ट से मिली नोटिस के जवाब में राजभवन सचिवालय आज हाई कोर्ट की शरण में पहुंच गया। राज्य सरकार ने आज 13 डीएसपी बदल दिए। उधर, छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस नीरज बंसोड़ आज केंद्र के सबसे ताकतवर मंत्री अमित शाह के पीएस बनाए गए। कुछ महीने पहले ही वे डेपुटेशन पर कैबिनेट सचिवालय में डायरेक्टर बनकर गए थे। देखिए दिन भर की टॉप खबरें....

Live Updates
2023-02-09 16:19 GMT

CG हादसे में 7 स्कूली बच्चों की मौत, छुट्टी होने के बाद ऑटो में सवार होकर लौट रहे थे घर, मुख्यमंत्री ने जताया दुःख 

CG-राजभवन सचिवालय पहुंचा हाईकोर्ट, नोटिस को दी चुनौती, मांगी अंतरिम राहत.... 

CG- DSP ट्रांसफर ब्रेकिंग: रायपुर, दुर्ग, धमतरी, सहित इन जिलों के डीएसपी हुए इधर से उधर...पुलिस विभाग ने जारी किया आदेश

छतीसगढ़ कैडर के आईएएस नीरज कुमार बंसोड़ बने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के पीएस, देखिए आदेश...

बड़ी खबर: छत्तीसगढ़ के इन शहरों में रेलवे का नया आरक्षण केंद्र, देखिए आपके शहर का भी नाम है क्या?... 

पूर्व सीएम की फेंक प्रोफाइल: मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा, मेरे नाम का फेंक प्रोफाइल बनाकर आर्थिक लेन देन के लिए आ रहे संदेश, ऑनलाइन ठगी से बचे... 

Tags:    

Similar News