Chhattisgarh Top News Today: PWD अफसरों पर FIR, निगम कमिश्नर को नोटिस, इको लैब में दावानल, हॉस्पिटल में आग, तालाब में डूबे तीन बच्चे, पंच उप सरपंच गिरफ्तार

Update: 2023-04-20 15:26 GMT

Chhattisgarh Top News Today

रायपुर. छत्तीसगढ़ में बेतरतीब काम और काम में लापरवाही के मामले में पीडब्ल्यूडी के ईई, सब इंजीनियर और ठेकेदार के साथ साथ नगर निगम कमिश्नर पर कार्रवाई हुई है. बिलासपुर में सड़क पर बने गड्ढे में एक डेयरी संचालक की मौत के बाद पीडब्ल्यूडी ईई, सब इंजीनियर और ठेकेदार पर एफआईआर दर्ज किया गया है. वहीं, काम में लापरवाही के मामले में नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया ने चिरमिरी नगर निगम कमिश्नर को नोटिस जारी किया है. साथ ही, एक सीएमओ को सस्पेंड कर दिया है. दरअसल, शहर में कभी सड़क के लिए तो कभी पाइपलाइन के लिए और कभी केबल बिछाने के लिए सड़क पर गड्ढा किया जाता है. बाद में एजेंसी उसे अच्छी तरह पाटती नहीं है. इस कारण ही हादसा होता है. पीडब्ल्यूडी अधिकारियों पर एफआईआर से ऐसी घटनाओं पर रोक लगने की उम्मीद है. आगे पढ़ें, इको लैब में आग, हॉस्पिटल में आगजनी और तीन बच्चों की डूबने से मौत सहित अन्य महत्वपूर्ण खबरें Top News में...

Live Updates
Tags:    

Similar News