Chhattisgarh Top News Today: सरकार ने खोला खजाना, कर्मचारियों की बल्‍ले-बल्‍ले और ये हैं वो 267 पढ़िए आज दिन भर की प्रमुख खबरें...

Update: 2023-07-19 16:15 GMT

Chhattisgarh Top News Today: रायपुर I छत्‍तीसगढ़ में आज का दिन सरकारी सेवा में लगे कई वर्गों के कर्मचारियों के लिए बड़ा दिन रहा। विधानसभा में अनुपूरक बजट पेश करते हुए मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने सरकारी कर्मचारियों के साथ ही, संविदा, दैवेभो और पुलिस सहित कई वर्गों के लिए सरकारी खजाना खोल दिया। सीएम की इन घोषणाओं से सरकारी कर्मियों की जेब में 1750 करोड़ रुपये से ज्‍यादा हर साल पहुंचेगा। उधर, फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी करने वाले 267 लोगों की सूची सामने आई है। इसमें राज्‍य सरकार के विभिन्‍न विभागों के साथ ही केंद्रीय कर्मचारी भी शामिल हैं। टॉप न्‍यूज में आगे पढ़े- NPG की खबर का असर JD सस्पेंड, एक और न्याय योजना, सीईओ गिरफ्तार, विधानसभा का मानसून सत्र,….सहित पढि़ए दिनभर की बड़ी खबरें...

Live Updates
Tags:    

Similar News