Chhattisgarh Top News Today: रायपुर। आरबीआई ने आज 2000 के नोट बंद करने का ऐलान किया। मगर आम लोगों को इसको लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं। सिर्फ आरबीआई के गाइडलाइंस के अनुरूप आपको बैंक में उसे जमा करना होगा। एक बार में सिर्फ 20 हजार जमा हो सकेंगे। इसे काले धन को बाहर लाने की कवायद माना जा रहा है। मगर पिछली बार की नोटबंदी में बैंक वालों ने जमकर वन टू का फोर किया। इस बार भी तो ऐसा नहीं होगा। उधर, शराब स्केम में अनवर ढेबर और नितेश पुरोहित को कोर्ट ने आज जेल भेज दिया। ईडी ने अनवर का रिमांड नहीं मांगा और पुरोहित को कोर्ट ने ईडी को रिमांड नहीं दिया। इसको लेकर बचाव पक्ष और ईडी के वकीलों में बड़ी बहस हुई। एपी त्रिपाठी और त्रिलोक ढिल्लन को कोर्ट ने फिर से ईडी को चार दिन का रिमांड दिया है। पीएससी रिजल्ट को लेकर संग्राम थमा नहीं...हुआ बड़ा प्रदर्शन। पढ़िये दिन भर की टॉप खबरें....
Chhattisgarh Top News Today: रायपुर। आरबीआई ने आज 2000 के नोट बंद करने का ऐलान किया। मगर आम लोगों को इसको लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं। सिर्फ आरबीआई के गाइडलाइंस के अनुरूप आपको बैंक में उसे जमा करना होगा। एक बार में सिर्फ 20 हजार जमा हो सकेंगे। इसे काले धन को बाहर लाने की कवायद माना जा रहा है। मगर पिछली बार की नोटबंदी में बैंक वालों ने जमकर वन टू का फोर किया। इस बार भी तो ऐसा नहीं होगा। उधर, शराब स्केम में अनवर ढेबर और नितेश पुरोहित को कोर्ट ने आज जेल भेज दिया। ईडी ने अनवर का रिमांड नहीं मांगा और पुरोहित को कोर्ट ने ईडी को रिमांड नहीं दिया। इसको लेकर बचाव पक्ष और ईडी के वकीलों में बड़ी बहस हुई। एपी त्रिपाठी और त्रिलोक ढिल्लन को कोर्ट ने फिर से ईडी को चार दिन का रिमांड दिया है। पीएससी रिजल्ट को लेकर संग्राम थमा नहीं...हुआ बड़ा प्रदर्शन। पढ़िये दिन भर की टॉप खबरें....