Chhattisgarh Top News Today: CM बोले - भाजपा नेताओं की बेटियां करे तो लव, दूसरे करें तो जेहाद, आदिवासियों के लिए नई योजना, छुट्टी का ऐलान, बिजली बिल में राहत
Chhattisgarh Top News Today
रायपुर. छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के बिरनपुर गांव में हुई हिंसा के मामले में सीएम भूपेश बघेल ने बुधवार को भाजपा पर बेहद तल्ख तेवर दिखाए. सीएम ने यहां तक कह दिया कि भाजपा सिर्फ राजनीतिक रोटी सेंक रही है और आग में पेट्रोल डालने का काम कर रही है. भाजपा के बड़े-बड़े नेताओं ने बेटियों ने मुस्लिमों से शादी की है. अपने दामाद को मंत्री-सांसद बनाते हैं. भाजपा नेताओं की बेटियां करें तो लव और दूसरे करें तो जेहाद. यहां के बड़े नेता की बेटी कहां हैं, पूछो भला.
बिलासपुर के अकलतरी में अपने सलाहकार प्रदीप शर्मा के दादा स्व. ओमप्रकाश शर्मा के तेरहवीं कार्यक्रम में पहुंचे सीएम बघेल तीन दिन से चल रही राजनीतिक बयानबाजी और गतिविधियों को लेकर भाजपा पर जमकर भड़के. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, ऐसा लग रहा है कि छत्तीसगढ़ में पता नहीं क्या हो गया, जबकि दो बच्चों के झगड़े में एक ही मौत हुई. किसी की भी मौत दुखद है, लेकिन उसकी आड़ में राजनीतिक रोटी सेंकने की कोशिश गलत है.
सीएम ने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं नहीं होनी चाहिए. इसे रोकने की सबकी जिम्मेदारी है. केवल शासन प्रशासन से नहीं हो सकता. समाज की जिम्मेदारी है. साहू समाज के लोगों को मैं धन्यवाद देता हूं. उन्होंने बहुत संयम से काम लिया. जो सही चीज है, उसे सामने लाकर रखा. हमें बताया और हमने उस पर कार्यवाही भी की. भाजपा केवल राजनीति कर रही है.
2023 के चुनाव की रणनीति पर सीएम ने कहा, भाजपा किस प्रकार से चुनाव लड़ेगी, यह दिखाई दे रहा है. धर्मांतरण और सांप्रदायिकता दो मुद्दे पर चुनाव लड़ना चाहते हैं. इसके विपरीत कांग्रेस आदिवासियों, किसानों, मजदूरों, महिलाओं, युवाओं, शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी. आगे पढ़ें, बिजली बिल में मिलेगी राहत, महासमुंद में धारा 144 लागू, 14 अप्रैल को रहेगी छुट्टी, 5127 करोड़ के घोटाले की खबर...