Chhattisgarh teacher suspended: फर्जी मार्कशीट से शिक्षक बन करने लगा नौकरी, शिकायत के बाद डीईओ ने किया निलंबित...

Update: 2023-04-14 11:43 GMT

Chhattisgarh teacher suspended रायपुर। छत्तीसगढ़ के सक्ती में फर्जी मार्कशीट के सहारे नौकरी करने वाले सहायक शिक्षक एलबी को सस्पेंड कर दिया गया है। ये कार्रवाई सक्ती डीईओ बीएल खरे ने की है। निलंबित सहायक शिक्षक का नाम नरेश राठौर पिता बोधराम राठौर निवासी पोरथा है।

दरअसल, डीईओ बीएल खरे को शिकायत मिली थी कि शासकीय प्राथमिक शाला माधवपुर बोकरामुड़ा विकासखंड सक्ती में नरेश राठौर (सहायक शिक्षक) फर्जी मार्कशीट के जरिए नौकरी कर रहा है। इस शिकायत के बाद डीईओ ने 27 मार्च 2023 को सुबह 11 बजे उपस्थित होकर दस्तावेज प्रस्तुत करने कहा था। लेकिन सहायक शिक्षक डीईओ ऑफिस नहीं पहुंचे।

इस मामले को गंभीरता से लेते हुये डीईओ ने सहायक शिक्षक को सस्पेंड कर दिया। साथ ही विभागीय जांच के भी आदेश दिये है। निलंबन के दौरान नरेश राठौर का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी मालखरौदा रहेगा।

Full View

Tags:    

Similar News