Chhattisgarh News: विधायक बृहस्पति सिंह की मारपीट के खिलाफ बैंक कर्मी गए काम बंद हड़ताल पर, कार्रवाई की मांग
Chhattisgarh News रायपुर। रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिंह के खिलाफ अम्बिकापुर के सहकारी बैंक के कर्मचारी काम बंद कर हड़ताल पर चले गए हैं। कर्मचारियों ने विधायक के खिलाफ कार्रवाई और शासन से सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है। ज्ञातव्य है, कल विधायक द्वारा बैंक कर्मचारी से मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में विधायक बैंक कर्मी को सरेआम थप्पड़ मारते हुए दिख रहे हैं।
कर्मचारियों ने कहा कि विधायक द्वारा मारपीट की गई और माफी मांगने से भी इंकार कर दिया। अम्बिकापुर जिले सहित पूरे सरगुजा संभाग के कर्मचारी गुस्से में हैं। इस वजह से सहकारी बैंक के सभी कर्मचारी सामूहिक हड़ताल पर चले गए हैं।
बता दें, बृहस्पति सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में विधायक बृहस्पत सिंह रामानुजगंज में जिला सहकारी बैंक के बाहर दो बैंक कर्मियों से मारपीट करते हुए दिखाई दिए। वीडियो वायरल होने के बाद जब विधायक का पक्ष जानने के लिए मीडिया उनके पास पहुंची तो उन्होंने माफी मांगने से साफ मना कर दिया और उलटे बैंककर्मियों पर ही कई आरोप लगाए।
इससे पहले पूर्व मंत्री और भाजपा के आदिवासी नेता रामविचार नेताम ने विधायक को विक्षिप्त बताया है। नेताम ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। उन्हें इलाज कराना चाहिए। पूर्व स्पीकर धरमलाल कौशिक ने कहा कि किसी जनप्रतिनिधि को इस तरह मारपीट करना उचित नहीं है।
रामानुजगंज के विधायक बृहस्पत सिंह पहले भी कई विवादों में घिर चुके हैं। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए थे। इसके अलावा डिप्टी कलेक्टर को कथित तौर धमकाने का एक ऑडियो वायरल हुआ था। सहकारी बैंक कर्मचारी संघ के नेता चंद्रप्रकाश व्यास ने घटना की निंदा की है। साथ ही, सरकार से ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, ऐसी मांग की है। सीएम से सुरक्षा की मांग करेंगे।