Chhattisgarh News आईएएस चंद्रकांत वर्मा को मिला खनिज सहित इन विभागों का प्रभार, छुट्टी पर गए आईएएस जय प्रकाश

Chhattisgarh News आईएएस चंद्रकांत वर्मा अब खनिज और चिकित्‍सा शिक्षा की भी जिम्‍मेदारी संभालेंगे।

Update: 2023-08-01 13:09 GMT

रायपुर। आईएएस जय प्रकाश मौर्य की छुट्टी सरकार ने मंजूर कर ली है। मौर्य 2010 बैच के आईएएस हैं। उन्‍होंने 24 जुलाई से 14 अगस्‍त तक छुट्टी के लिए आवेदन दिया था। सरकार ने उनके आवेदन को मंजूर कर लिया है। इसके साथ ही मौर्य के विभागों की जिम्‍मेदारी आईएएस चंद्रकांत वर्मा को सौंपी गई है।

बता दें कि मौर्य विशेष सचिव हैं। उनके पास खनिज संसाधन विभाग का स्‍वततंत्र प्रभार था। साथ ही आयुक्त, चिकित्सा शिक्षा एवं संचालक अतिरिक्‍त प्रभार उनके पास था। अवकाश के दौरान उनके विभागों की जिम्‍मेदारी 2017 बैच के आईएएस चंद्रकांत वर्मा संभालेंगे। वर्मा मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन प्रबंध संचालक हैं।

बताते चले कि र्मोर्या कोयला घोटाले में गिरफ्तार आईएएस रानू साहू के पति हैं। ईडी ने 20 जुलाई को उनके सरकारी आवास पर छापा मारा था और उसके अगले दिन रानू साहू को गिरफ्तार कर लिया था। साहू अभी जेल में हैं।


Full View

Tags:    

Similar News