CG Mausam News मैनपाट में कंचे के आकार के ओले : चक्रवात और द्रोणिका के असर से छत्तीसगढ़ में फिर मौसम बदला, कई स्थानों पर आंधी-बारिश...

Update: 2023-03-31 15:58 GMT

रायपुर. छत्तीसगढ़ में चक्रवात और द्रोणिका के असर से शुक्रवार को कई स्थानों पर झमाझम बारिश हुई तो राज्य के उत्तरी हिस्से मैनपाट में कंचे के आकार के ओले गिरे. कुछ ही देर में बर्फ की चादर सी बिछ गई थी. राजधानी रायपुर सहित राजनांदगांव, बस्तर, जांजगीर चांपा, सरगुजा आदि हिस्से में आंधी-बारिश हुई है. मौसम विभाग ने शनिवार को भी राज्य के कुछ हिस्सों में आंधी बारिश के साथ-साथ वज्रपात की आशंका जताई है. देखिए वीडियो...

Full View

राज्य के कई हिस्सों में अप्रैल में गर्मी के बजाय ठंड जैसा मौसम हो गया है. अंबिकापुर और बिलासपुर में तापमान सामान्य से छह डिग्री कम हो गया है. वहीं, पेंड्रारोड में तापमान सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम रहा. गुरुवार रात से शुक्रवार को सुबह तक शिवरीनारायण में एक सेंटीमीटर बारिश हुई है. वहीं, बगीचा, मरवाही, कुनकुरी, बैकुंठपुर, नवागढ़, प्रतापपुर, प्रेमनगर, कुसमी, जशपुर, लोरमी और अंबिकापुर में एक-एक सेंटीमीटर बारिश हुई है. राजधानी में दोपहर बाद धूलभरी आंधी चली और हल्की बूंदाबांदी हुई. आउटर के हिस्सों में हल्की से ज्यादा बारिश हुई है.

मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को राजधानी में हल्के बादल छाए रह सकते हैं. कुछ स्थानों में हल्की बारिश और एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश के साथ वज्रपात व अंधड़ चलने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक एक चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण उत्तर-पश्चिम राजस्थान के ऊपर 1.5 किमी तक विस्तारित है. वहीं एक द्रोणिका/हवा की अनियमित गति तेलंगाना से मध्य उत्तरप्रदेश तक 0.9 किमी ऊंचाई तक विस्तारित है. इसके प्रभाव से एक अप्रैल को एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात होने तथा अंधड़ चलने की संभावना है.

Tags:    

Similar News