छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी: आने वाले पांच दिनों तक इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, जाने मौसम विभाग ने आपके जिलों के लिए क्या कहा

Update: 2023-07-19 08:23 GMT

रायपुर। रायपुर मौसम केंद्र ने प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की माने तो आने वाले पांच दिनों तक छत्तीसगढ़ के कई जिलों में अंधड और तूफान के साथ जोरदार बारिश हो सकती है। रायपुर मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, मानसून द्रोणिका बीकानेर, नारनौल, शिवपुरी, मंडला, अंबिकापुर, चांदवाली और उसके बाद दक्षिण-पूर्व की और पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी तक स्थित है।

एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे तटीय उड़ीसा के ऊपर 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है, इसके प्रभाव से अगले 48 घंटे में एक निम्न दाब का क्षेत्र इसी स्थान पर बनने की संभावना है। एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण छत्तीसगढ़ के ऊपर 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। एक हवा का शियर जोन 18 डिग्री उत्तर में 4.5 किलोमीटर से 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।

विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है।

आज के लिए (19 जलाई) मौसम विभाग की भविष्यवाणी

नारायणपुर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा के लिए ऑरेंज अलेरतजारी किया गया है। इन जिलों में लोगों को बाहर निकलने से पहले अतिरिक्त सावधानी बरतने कहा गया है। सरगुजा, जशपुर, गौरेला- पेंड्रा-मरवाही, बिलासपुर, जांजगीर, बलौदाबाजार, कबीरधाम, महासमुंद, रायपुर, राजनांदगांव, दुर्ग, गरियाबंद, धमतरी, बालोद, कांकेर, कोंडागांव, बस्तर, बेमेतरा के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।

20 जुलाई मौसम विभाग

दुर्ग, नारायणपुर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, बिलासपुर, कबीरधाम, बेमेतरा, बलौदाबाजार, महासमुंद, जांजगीर-चांपा, राजनांदगांव, बालोद, धमतरी, गरियाबंद, कांकेर, कोंडागांव, बस्तर और रायपुर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

21 जुलाई मौसम विभाग

बीजापुर के लिए ऑरेंज अलर्ट और सरगुजा, जशपुर, रायगढ़, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बिलासपुर, मुंगेली, कबीरधाम, बेमेतरा, रायपुर, महासमुंद, गरियाबंद, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, बालोद, धमतरी, गरियाबंद, कांकेर, कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

22 जुलाई मौसम विभाग

बस्तर, बीजापुर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं बाकी सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। 

23 जुलाई मौसम विभाग

बलौदाबाजार, महासमुंद, रायपुर, धमतरी, गरियाबंद, कोंडागांव, बस्तर के लिए ऑरेंज अलर्ट और बाकी सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है।

वर्षा के मुख्य आकड़े

मपखांजूर -14, बीजापुर, सुकमा, धमधा -7, उसूर, बेरला, कुरा 5. खैरागढ़, भानुप्रतापपुर, सिमगा, भैरमगढ़, अमनपुर, दुर्ग 5. कराडोल, दंतेवाड़ा, गीदम पेंड्रारोड, जगदलपुर, भोपालपटनम, बस्तानार, मालखरौदा, दरभा छुईखदान 4 बस्तर, बिल्हा, बकावद, जैजैपुर, मानपुर, सारंगढ़, दुर्गकदल, छिंदगढ़, बिलाईगढ, मस्तूरी, कटेकल्याण, कोंडागांव औरछा, आरंग, अंतागढ़, पैड़ा, मगरलोड, माना-रायपुर-एपी, राजपुर, राजनांदगांव, पामगढ़, राजिम, कोटा, शिवरीनारायण, बेमेतरा, धमतरी, गरियाबंद, कुरूद,नारायणपुर सरायपाली, फरसगांव, बसना, गुंडरदेही-3, तथा कुछ स्थानों पर इससे कम वर्षा दर्ज की गई।

Full View


Tags:    

Similar News