छत्तीसगढ़ में कर्मचारी हड़ताल, लेकिन इस जिला में कर्मचारियों को करना पड़ेगा काम, कलेक्टर ने उपस्थित रहने का दिया है आदेश
छत्तीसगढ़ के सभी अधिकारी- कर्मचारी सात जुलाई को एक दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे, लेकिन इस एक जिला के कलेक्टर ने सभी कर्मचारियों को काम पर आने का आदेश जारी कर दिया है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ के सभी अधिकारी- कर्मचारी सात जुलाई को एक दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे, लेकिन इस एक जिला के कलेक्टर ने सभी कर्मचारियों को काम पर आने का आदेश जारी कर दिया है।
कर्मचारी नेताओं के अनुसार पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार सात जुलाई को प्रदेशभर के सभी अधिकारी- कर्मचारी एक दिन के सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। इससे पटवारी कार्यालय से लेकर मंत्रालय तक कहीं भी कामकाज नहीं होगा। इस बीच रायपुर कलेक्टर ने यहां सभी कर्मचारियों को सात जुलाई को काम पर उपस्थित होने का आदेश जारी कर दिया है। कलेक्टोरेट सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को देखते हुए कलेक्टर ने यह आदेश जारी किया है। बताया जा रहा है कि वीवीआईपी दौरे को देखते हुए रायपुर के कर्मचारी भी इसके लिए राजी हो गए हैं।
नए और पुराने दोनों रायपुर में प्रदर्शन पर रोक
प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए नए और पुराने दोनों रायपुर में सता जुलाई को सभी तरह के धरना प्रदर्शन और आंदोलन पर रोक लगा दिया गया है।
देखें ये वीडियो:- CG हड़ताल पर बड़ी खबर: फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा की दो टूक, NPG से क्या कुछ बोले, देखिये Video...👇