धरम की जगह नारायणः छत्तीसगढ़ के नए नेता प्रतिपक्ष के नाम का लिफाफा लेकर पुरंदेश्वरी कल सुबह पहुंचेगी रायपुर, कोर ग्रुप की बैठक के बाद नारायण के नाम पर लगेगी मुहर, स्वागत की तैयारी...
Chhattisgarh News: रायपुर। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बदलने के बाद अब नेता प्रतिपक्ष को बदला जाना तय हो गया है। इसके लिए कल भाजपा विधायक दल की बैठक हो रही है। बैठक के लिए प्रदेश प्रभारी डी0 पुरंदेश्वरी कल सुबह रायपुर पहुंच रही हैं। सह प्रभारी नीतिन नवीन आज शाम रायपुर पहुंच गए। पता चला है, बीजेपी के लिए कल का दिन काफी गहमागहमी वाला रहेगा। कल कोर ग्रुप की पहले बैठक होगी। फिर विधायक दल का। खबर है, सांसदों की बैठक भी हो सकती है।
पार्टी के विश्वस्त सूत्रों का कहना है, पुरंदेश्वरी को दिल्ली में नए नेता प्रतिपक्ष का नाम लिफाफे में बंद करके सौंप दिया गया है। कल वे लिस्ट लेकर यहां आएंगी। विधायक दल की बैठक में नाम को वे औपचारिक ऐलान करेंगी। इससे पहले दिसंबर 2019 में जब धरमलाल कौशिक को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया था, तब के प्रदेश प्रभारी अनिल जैन दिल्ली से नाम लेकर आए थे और यहां विधायकों से उस पर मुहर लगवा लिया गया। इस बार पुरंदेश्वरी को यह जिम्मा सौंपा गया है। हालांकि, नए नेता प्रतिपक्ष के लिए नारायण चंदेल के अलावा बृजमोहन अग्रवाल और शिवरतन शर्मा का नाम चर्चा में है मगर अंदर की पुख्ता खबर है कि नारायण चंदेल का नाम नए नेता प्रतिपक्ष के लिए फायनल कर दिया गया है। कल इसका औपचारिक ऐलान कर दिया जाएगा।
नारायण चंदेल के समर्थकों ने नए नेता प्रतिपक्ष के स्वागत की तैयारी भी शुरू कर दी है। कल जांजगीर से काफी संख्या में चंदेल के समर्थक रायपुर आ रहे हैं। भाजपा के एक शीर्ष नेता ने एनपीजी से बातचीत कें इस बात की तस्दीक की...सब कुछ ठीक रहा मतलब ओवरनाइट कुछ चेंज नहीं हुआ तो नारायण चंदेल के नाम पर मुहर लगना हंड्रेड परसेंट तय है। बताते हैं, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक को दिल्ली बुलाकर पार्टी अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा ने सूचित कर दिया है कि उन्हें बदला जा रहा है।