छत्तीसगढ़ के इन 15 स्कूलों में खुलेंगे नए सरकारी कॉलेज, 495 पद स्वीकृत, ये होंगे विषय और सीटें

Update: 2023-06-24 11:22 GMT
छत्तीसगढ़ के इन 15 स्कूलों में खुलेंगे नए सरकारी कॉलेज, 495 पद स्वीकृत, ये होंगे विषय और सीटें
  • whatsapp icon

रायपुर। बजट और मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात में कॉलेजों की घोषणा पर उच्च शिक्षा विभाग ने अमल प्रारंभ कर दिया है। 495 पदों का वर्गीकरण के साथ जिन स्कूलों में तात्कालिक तौर पर कॉलेज प्रारंभ किए जाएंगे, उनके नाम चिन्हित कर प्रभारी प्राचार्यों को निर्देशित किया गया है। देखिए उच्च शिक्षा विभाग के पत्र का पीडीएफ, जिसमें स्कूलों के नाम और संकाय अनुसार सीटों की संख्या है....


Tags:    

Similar News