Chhattisgarh Kaushlya Mandir: भगवान राम के ननिहाल में महोत्सव : माता कौशल्या महोत्सव 22 से 24 अप्रैल तक चंदखुरी में, देश-प्रदेश से आएंगे नामी कलाकार

Chhattisgarh Kaushlya Mandir: सीएम भूपेश बघेल ने गणतंत्र दिवस पर चंदखुरी में हर साल कौशल्या महोत्सव मनाने की घोषणा की थी.

Update: 2023-04-21 11:01 GMT

Chhattisgarh Kaushlya Mandir: रायपुर. भगवान श्रीराम के ननिहाल में 22 अप्रैल माता कौशल्या महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. आस्था और भक्ति से सराबोर 22 अप्रैल से 24 अप्रैल तक आयोजित तीन दिवसीय महोत्सव में भगवान श्रीराम के ननिहाल चंदखुरी में श्रीराम भक्ति की धारा बहेगी. इसमें देश और प्रदेश के जाने-माने कलाकार तीनों दिन मानस गान, भक्ति गीत, नृत्य और भजन प्रस्तुत करेंगे. सीएम भूपेश बघेल 22 अप्रैल को महोत्सव का शुभारंभ करेंगे. बता दें कि सीएम ने इस वर्ष गणतंत्र दिवस पर चंदखुरी में हर साल कौशल्या महोत्सव के आयोजन की घोषणा की थी.

महोत्सव में मुंबई की कलाकार कविता पौडवाल, रमिंदर खुराना, तृप्ति शाक्या, वाराणसी के व्योमेश शुक्ला के साथ छत्तीसगढ़ के प्रभंजय चतुर्वेदी और देवेश शर्मा भक्तिमय प्रस्तुति देंगे.


माता कौशल्या की जन्मभूमि चंदखुरी के वैभव को विश्व पटल पर स्थापित करने और यहां की कला, संस्कृति एवं पर्यटन को बढ़ावा देने राज्य शासन द्वारा इस राष्ट्रीय महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. महोत्सव के पहले दिन 22 अप्रैल को वाराणसी के व्योमेश शुक्ला राम की शक्ति पूजा और मुम्बई की कविता पौडवाल भक्तिमय गीतों एवं भजन की प्रस्तुति देंगी.

23 अप्रैल को मुम्बई की रमिंदर खुराना भक्तिमय शास्त्रीय नृत्य नाटिका और भिलाई के प्रभंजय चतुर्वेदी भजन प्रस्तुत करेंगे. वहीं महोत्सव के अंतिम दिन 24 अप्रैल को रायगढ़ के देवेश शर्मा और मुम्बई की तृप्ति शाक्या भक्तिमय गीत-संगीत एवं भजन की प्रस्तुति देंगी. महोत्सव के तीनों दिन छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध मानस मंडलियों द्वारा मानस गान भी किया जाएगा.

Tags:    

Similar News