शिक्षक भर्ती में छत्तीसगढ़ सरकार ने इस शर्त को किया शिथिल, अब मैदानी इलाकों के अभ्यर्थी बस्तर, सरगुजा और जीपीएम जिले में अप्लाई कर सकेंगे।
रायपुर, 21 फरवरी 2022। राज्य सरकार ने बस्तर, सरगुजा और जीपीएम जिले में क्लास थ्री और क्लास फोर्थ के पदों पर भर्ती के लिए वहां का स्थानीय निवासी होना अनिवार्य किया था। मगर अंग्रेजी स्कूलों में तीन बार भर्ती के विज्ञापन निकालने के बाद भी सहायक शिक्षकों के लिए पात्र उम्मीदवार नहीं मिले। राज्य सरकार ने अब इस शर्त को शिथिल कर दिया है। अब तीन बार में अगर भर्ती नहीं हो पाई तो स्थानीय निवासी की शर्त समाप्त कर दी जाएगी। सरकार ने इसे राजपत्र में प्रकाशित भी कर दिया है। देखिए राजपत्र....