Chhattisgarh Good Governance: IIM में मंत्रियों की क्‍लास का टाइम टेबल जारी: 2 दिन में देश के उच्‍च संस्‍थानों के विशेषज्ञ देगें ट्रेनिंग, देखें पूरा कार्यक्रम

Chhattisgarh Good Governance: छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव सरकार गुड गवर्नेंस की दिशा में नई पहल करते हुए मंत्रियों की ट्रेनिंग आयोजित करने जा रही है। रायपुर आईआईएम में होने वाले इस दो दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। राज्‍य के सभी मंत्री एक रात आईआईएम में ही रहेंगे। दो दिन में देशभर के उच्‍च संस्‍थानों के विशेषज्ञ उनकी क्‍लास लेंगे।

Update: 2024-05-30 08:40 GMT

Chhattisgarh Good Governance: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के सभी मंत्री 31 मई से 1 जून तक आईआईएम रायपुर के स्‍टूडेंट्स रहेंगे। वहां दो दिनों तक उनकी क्‍लास और ट्रेनिंग चलेगी। इस दौरान देशभर के उच्‍च संस्‍थानों के विषय विशेषज्ञों का लेक्‍चर होगा। प्रदेश के मंत्रियों की पहली क्‍लास बीवीआर सुब्रमण्‍यम लेंगे। सुब्रमण्‍यम छत्‍तीसगढ़ कैडर के सेवानिवृत्‍त आईएएस हैं। वे लंबे समय तक पीएमओ में काम कर चुके हैं। जम्‍मू- कश्‍मीर से जब अनुच्‍छेद 370 हटा तब सुब्रमण्‍यम वहां के मुख्‍य सचिव थे। सुब्रमण्‍यम फिलहाल नीति आयोग के सीईओ हैं। वे विकसित छत्‍तीसगढ़ के 10 वर्षों के विजन पर बात करेंगे।

मंत्रियों के इस ट्रेनिंग प्रोग्राम को ‘चिंतन शिविर’ नाम दिया गया है। इसकी शुरुआत कल (31 मई) सुबह पौने 10 बजे दीप प्रज्‍ज्‍वलन के साथ होगी। इसके बाद पूरे दिन लेक्‍चर का दौर चलेगा। 31 की रात सभी मंत्री आईआईएम के कैंपस में ही रहेंगे और 1 जून को उनकी सुबह की शुरुआत योगा के साथ होगी। इन दो दिनों में मंत्री माइनिंग, फाइनेंस, पब्लिक रिलेशन, एग्रीकल्‍चर और सोशल सेक्‍टर को लेकर ज्ञान प्राप्‍त करेंगे।

इन संस्‍थाओं के विशेषों का होगा लेक्‍चर

दो दिन की ट्रेनिंग के लिए देशभर के उच्‍च संस्‍थाओं जिनमें आईआईएम, आईएसएस, बीआईएसएजी और आईसीसीआर शामिल हैं, के विशेषज्ञ आएंगे। आईआईएम अहमदाबाद के प्रो. राजेश चांदवानी, प्रो. अजय पांडे, आईएसएम धनबाद के प्रो. शिव शंकर राय, संजय लोहिया, एडिशनल सचिव, खान, भारत सरकार, आईआईएम इंदौर के प्रो. सिद्धार्थ के. रस्तोगी, बीआईएसएजी गांधीनगर के टी. पी. सिंह, निदेशक, जी20 शेरपा के अमिताभ कांत, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सीईओ अनुराग बेहार और आईसीसीआर के अध्‍यक्ष डॉ. विनय सहस्रबुद्धे शामिल हैं।

पहले दिन (31 मई) का प्रोग्राम

समय 

विषय 

विषय विशेषज्ञ

09.45-10.00AM 

दीप प्रज्ज्वलन एवं उद्घाटन 

मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री द्वय

10.00-10.50AM

 विकसित छत्तीसगढ़ः 10 वर्षों का विजन 

बी.वी.आर. सुब्रमण्यम, सीईओ, नीति आयोग

11.10-11.40AM 

सामाजिक क्षेत्रः स्वास्थ्य 

प्रो. राजेश चांदवानी, आईआईएम अहमदाबाद

12.00-12.50AM 

अधोसंरचना

 प्रो. अजय पांडे, आईआईएम अहमदाबाद

13.10-14.00PM 

प्राकृतिक संसाधनों का कुशल उपयोगः खनन क्षेत्र में सुधार 

प्रो. शिव शंकर राय, आईएसएम धनबाद, संजय लोहिया, एडिशनल सचिव, खान, भारत सरकार

14.00-15.00PM 

भोजन अवकाश


15.00-15.50PM 

लोक वित्त और अर्थशास्त्रः प्रगतिशील अर्थव्यवस्था के लिए कुशल लोक वित्त प्रबंधन 

प्रो. सिद्धार्थ के. रस्तोगी, आईआईएम इंदौर

16.10-17.00PM

 टीम प्रबंधन के लिए अनुभवात्मक गतिविधि 

प्रो. कमल जैन और श्री मनोहर आर्कोट

17.30-18.15PM 

परिसर का भ्रमण


19.00-21.00PM 

रात्रिभोज, अरना, आईआईएम रायपुर


आईआईएम रायपुर में मंत्रियों के दूसरे दिन (1जून) का कार्यक्रम

समय 

विषय 

विषय विशेषज्ञ

06:30-07:30AM

 योग 

एसपी आर के मिंज, पीटी माना रायपुर, सीजी राज्य पुलिस

09:30-10:20AM

 सुशासन के लिए प्रौद्योगिकी एवं डेटा विश्लेषण 

टी. पी. सिंह, निदेशक, बीआईएसएजी गांधीनगर

10:30AM - 11:20PM 

सुशासन से रूपान्तरणः शासन सुधार एवं अभिसरण के माध्यम से परिवर्तन 

अमिताभ कांत, जी20 शेरपा

11:30AM - 12:20PM 

कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र

 प्रो. रमेश चंद, सदस्य, नीति आयोग

12:30-13:10PM 

सामाजिक क्षेत्रः शिक्षा 

अनुराग बेहार, सीईओ, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन

13:10-14:00PM 

भोजन अवकाश


14:00-14:50PM 

लोक सेवा से लोक कल्याणः लोक सेवा में नेतृत्व

 गुरु गौरांग दास

15:10-16:00PM 

संचार एवं मीडिया प्रबंधन 

प्रो. बृज बख्शी, पूर्व अतिरिक्त महानिदेशक, दूरदर्शन

16:20-17:30PM 

जन कल्याण से सर्वोदयः जीवन को आसान बनाने की दिशा में 

डॉ. विनय सहस्रबुद्धे, अध्यक्ष, आईसीसीआर

17:30-19:00PM

 हाई-टी


Full View

Tags:    

Similar News