Chhattisgarh Election Results Live 2023: इनका सुपड़ा साफ: बसपा और जकांछ का नहीं खुला खाता, इस बार इस पार्टी का खुला खाता

Chhattisgarh Election Results Live 2023: छत्‍तीसगढ़ विधानसभा में इस बार बसपा का कोई विधायक नहीं होगा। राज्‍य के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा।

Update: 2023-12-03 15:33 GMT

Chhattisgarh Election Results Live 2023: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ राज्‍य निर्माण बनने के बाद से अब तक हुए 4 चुनावों में हर बार बसपा के एक से दो विधायक हर बार सदन में रहते थे, लेकिन इस बार बसपा का खाता नहीं खुल पाया। इसी तरह जनता कांग्रेस छत्‍तीसगढ़ का भी इस बार एक भी प्रत्‍याशी चुनाव नहीं जीत पाया है। यहां तक की कोटा से डॉ. रेणु जोगी भी चुनाव हार गई हैं। पाटन से अमित जोगी जमातन नहीं बचा पाए हैं, उनकी पत्‍नी ऋचा जोगी भी चुनाव हार गई हैं।

पिछली बार जकांछ और बसपा ने मिलकर चुनाव लड़ा था और 7 सीटों पर जीत दर्ज की थी। इसमें जकांछ के खाते में 5 और बसपा के हिस्‍से में 2 सीट गई थी। लेकिन इस बार दोनों दलों से एक भी विधायक नहीं चुना गया है।

इस बार गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने अपना खाता खोला है। पार्टी के संस्‍थापक और पाली-तानाखार से विधायक रहे हीरा सिंह मरकाम के पुत्र तुलेश्‍वर मरकाम इस बार चुनाव जीते हैं।

छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद 2003 में जब पहली बार चुनाव हुए तो बसपा ने 54 प्रत्याशी उतारे। इनमें दो जीते और 46 की जमानत जब्त हो गई। जो दो विधायक जीते, उनमें सारंगढ़ से कामदा जोल्हे और मालखरौदा से लालसाय खूंटे थे। कामदा अब भाजपा में है और मालखरौदा सीट परिसीमन के बाद खत्म हो गई है।

2008 में बसपा ने फिर दो सीटों पर जीत दर्ज की। इनमें अकलतरा से सौरभ सिंह और पामगढ़ से दूजराम बौद्ध विधायक बने। 2013 के चुनाव में बसपा 90 सीटों पर उतरी लेकिन सिर्फ एक सीट ही जीत पाई और जैजैपुर से केशव चंद्रा विधायक बने। दूजराम बौद्ध हार गए। 2018 में बसपा फिर दो सीटें जीतीं। जैजैपुर से केशव चंद्रा अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे। वहीं, पामगढ़ सीट फिर से बसपा की झोली में आ गई। इस सीट इंदु बंजारे विधायक बनीं।

Tags:    

Similar News