Chhattisgarh Election 2023...जानिए... किसके लिए सीएम भूपेश बघेल ने कहा- 'रिश्ते में हम तुम्हारे बाप लगते हैं', देखिए वीडियो

Update: 2023-11-17 08:16 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ की 70 विधानसभा सीटों में दूसरे चरण के चुनाव हो रहे हैं। करीब-करीब आधे दिन का मतदान हो चुका है। युवा, महिलाएं और बुजुर्ग सभी बड़ी संख्या में घरों से निकलकर मतदान कर रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह दोनों ने दावा किया है कि उनकी सरकार बन रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पाटन में कहा कि ये चुनाव किसान, मजदूर, गरीब सबकी लड़ाई है। 

उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस जीत रही है और कहीं कोई दोतरफा नहीं, सिर्फ एकतरफा है लड़ाई। भाजपा के दावे पर उन्होंने कहा कि वे दावा करते रहेंगे, जीतेंगे हम और 75 सीट से कम नहीं मिलेंगे। पाटन में उनके भतीजे भाजपा के विजय बघेल को लेकर भूपेश बघेल ने कहा कि वो कहता है न कि मैं भतीजा हूं, तो रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते हैं। इधर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा है कि जनता के मन में बदलाव की सोच है।  अंडर करेंट है। सरकार के प्रति गुस्से का माहौल मतदान में देखने को मिल रहा है। डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि मतदान केंद्रों में महिलाओं की जबरदस्त भीड़ भी देखने को मिल रही है। इसका मतलब साफ है कि महिलाओं ने भाजपा को आशीर्वाद दिया है। रमन सिंह ने प्रदेश के सभी मतदाताओं से मतदान का उपयोग करने की अपील की है। देखिए दोनों नेताओं के वीडियो, किसने क्या कहा...



Tags:    

Similar News