छत्तीसगढ़ कांग्रेस संगठन में बड़ा बदलाव, आधा दर्जन महामंत्रियों का बदला प्रभार, देखिए कौन हुआ मजबूत, किसका कद घटा

Update: 2023-06-21 09:26 GMT

रायपुर। कांग्रेस संगठन में बड़ा बदलाव हुआ है। पार्टी ने महामंत्रियों के प्रभार में बदलाव किया है। प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष मोहन मरकाम के हस्‍ताक्षर से जारी इस सूची में सबसे बड़ा बदलाव प्रशासन और संगठन में किया गया है।

जारी सूची के अनुसार अरूण सिसोदिया को पार्टी के प्रशासन एवं संगठन की जिम्‍मेदारी दी गई है। अब तक यह काम रवि घोष देख रहे थे। बस्‍तर से आने वाले रवि को पीपीसी चीफ मरकाम का बेहद करीबी माना जाता है। महामंत्री घोष को प्रशासन एवं संगठन की जिम्‍मेदारी से मुक्‍त करके बस्‍तर का प्रभारी बनाया गया है।

वहीं, संगठन महामंत्री अमरजीत चावला को रायपुर शहर, युथ कांग्रेस और एनएसयूआई का प्रभारी महामंत्री बनाया गया है। प्रदेश उपाध्‍यक्ष प्रतिमा चंद्राकर को राजनांदगांव जिला का प्रभारी बनाया गया है। चंद्राकर अभी तक रायपुर शहर की प्रभारी थीं। इसी तरह महामंत्री चंद्रशेखर शुक्‍ला को मोहला- मानपुर की जिम्‍मेदारी दी गई है। कोंडागांव के प्रभारी महामंत्री यशवर्धन राव को प्रशिक्षण प्रभारी बनाया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News