Chhattisgarh Congress: बड़ी खबर: कांग्रेस की कोर, कैंपेनिंग समेत कई कमेटी घोषित, महंत कैंपेनिंग के चेयरमैन बनाए गए, देखिए जंबो सूची

Chhattisgarh Congress:

Update: 2023-09-11 09:33 GMT

Chhattisgarh Congress: रायपुर। विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 4 नई कमेटियों का गठन किया है। इसमें एक कोर कमेटी, दूसरी चुनाव समिति, तीसरी प्रोटोकॉल समिति और चौथी संचार कमेटी शामिल है। रायपुर। विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस ने आज 4 कमेटियों का गठन किया है। इसमें पहली कोर कमेटी है। 7 सदस्‍यीय यह कोर कमेटी सबसे महत्‍वपूर्ण है। प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा को इसका अध्‍यक्ष बनाया गया है। वहीं, मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ दीपक बैज, डिप्‍टी सीएम टीएस सिंहदेव, विधानसभा अध्‍यक्ष डॉ. चरणदास महंत, मंत्री ताम्रध्‍वज साहू और डॉ. शिव कुमार डहरिया को सदस्‍य बनाया गया है।

दूसरी कमेटी इलेक्‍शन कैंपिंग कमेटी है। डॉ. चरणदास महंत की अध्‍यक्षता में बनी इस कमेटी में 74 लोगों को शामिल किया गया है। इसमें सीएम सहित सभी मंत्रियों के अलावा राज्‍यसभा सदस्‍यों को भी स्‍थान दिया गया है। विधायक और संगठन के पदाधिकारी भी इस कमेटी में रखे गए हैं।

वरिष्‍ठ मंत्री रविंद्र चौबे की अध्‍यक्षता में कम्युनिकेशन कमेटी बनाई गई है। इसमें 15 नेताओं को स्‍थान दिया गया है। राजेश तिवारी, विनोद वर्मा और सुशील आनंद शुक्‍ला सहित अन्‍य नेता शामिल है। चौथी कमेटी प्रोटोकॉल कमेटी है। अमरजीत भगत को इसका अध्‍यक्ष बनाया गया है। इस कमेटी में 25 नेताओं को रखा गया है।









 


 


 


 


Tags:    

Similar News