Chhattisgarh Chherchhera & Punni Mela: छत्तीसगढ़ में छेरछेरा और पुन्नी मेला, CM भूपेश बघेल दूधाधारी मठ पहुंचे, CM को धान से तौला गया
Chhattisgarh Chherchhera & Punni Mela: chhattisgarh mein chherchhera or punni mela, CM Bhupesh Baghel dudhadhari math pahunche, cm ko dhan se taula gaya
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज छेरछेरा और पुन्नी मेला है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मठ पहुंचकर किए भगवान के दर्शन।
दूधाधारी मठ परिसर में आज छेरछेरा, पुन्नी मेला का आयोजन किया गया है। मठ में मुख्यमंत्री ने पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री को धान से तौला गया।
सीएम भूपेश बघेल मठपारा की सड़कों पर दान मांगने के लिए निकले हैं।
लोग घरों से बाहर निकलकर सीएम को दान दे रहे हैं।
छत्तीसगढ़ में यह पहली बार हो रहा है कि सीएम छेरछेरा में दान मांगने के लिए निकले हैं। पिछले साल भी वे छेरछेरा पर दान मांगने के लिए निकले थे।