Chhattisgarh Assembly Election 2023: प्रत्याशी का रक्त तिलक: जाने कौन है वो प्रत्याशी जिसका समर्थक ही नहीं वोटर भी कर रहें खून से तिलक... देखें वीडियो...
Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में फिर एक बार रक्त तिलक का दौर शुरू हो गया है। बिलासपुर संभाग के इस प्रत्याशी का उनके समर्थक ही नहीं वोटर भी अपने खून से तिलक कर रहे हैं।
Chhattisgarh Assembly Election 2023: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ ही नहीं देश की राजनिति में शायद ही किसी शख्सियत का माथे पर रक्त तिलक कर उनका स्वागत किया गया हो सिवाय एक राजनेता के। छत्तीसगढ़ के दिवंगत नेता दिलीप सिंह जूदेव। जी हां भाजपा के कद्दावर नेता रहे और जशपुर राजपरिवार के सदस्य दिलीप सिंह जूदेव देश के ऐसे इकलौते नेता थे जिनके स्वागत में जनसैलाब उमड़ जाया करता था और माथे पर खून का तिलक लगाकर स्वागत किया जाता था। यें जूदेव के प्रति कार्यकर्ता और जनता की दीवानगी थी। लोग उनका स्वागत में अपने रक्त तिक करके करते थे। सालों बाद फिर से वैसे ही एक दौर की शुरूआत हुई है जब किसी प्रत्याशी का स्वागत कार्यकर्ता अपने खून से कर रहे हैं।
जानिए कौन है वो प्रत्याशी
दिवंगत नेता दिलीप सिंह जूदेव के बाद उन्ही के खास समर्थक रहे जिन्हें बेलतरा से भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है सुशांत शुक्ला। जी हां विधानसभा चुनाव 2023 में बेलतरा विस से भाजपा के प्रत्याशी सुशांत शुक्ला का स्वागत पार्टी के कार्यकर्ता रक्त तिलक से कर रहे हैं। जनसंपर्क के दौरान सुशांत के ग्रामीण इलाको में पहुंचने पर लोग फूल माला के साथ ही अपना अंगूठा काटकर रक्त से तिलक करके स्वागत कर रहें है। बीते दिनों भाजपा प्रत्याशी सुशांत शुक्ला अपने जनसंपर्क के दौरान जब विधानसभा क्षेत्र के खैरखूंडी गांव पहुंचे तो एक कार्यकर्ता ने अपना अंगूठा काटकर भाजपा प्रत्याशी का स्वागत किया। इसके अलावा भी जब टिकट का ऐलान हुआ और अन्य कार्यक्रमों में भाजपा प्रत्याशी का स्वागत ऐसे ही किया गया है। कार्यकर्ताओं का कहना है की सुशांत शुक्ला में उन्हें दिलीप सिंह जूदेव की छवि नजर आती है।