Chhattisgarh Assembly Election 2023: प्रचार की कमान: बीजेपी में शाह और योगी की डिमांड, कांग्रेस में राहुल-प्रियंका और भूपेश पर दारोमदार

Chhattisgarh Assembly Election 2023: विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 90 में से 85 सीटों के लिए प्रत्‍याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। कांग्रेस की सूची भी एक दो दिन में आ जाएगी। इसके साथ ही प्रचार अभियान तेज हो जाएगा।

Update: 2023-10-12 06:28 GMT

Chhattisgarh Assembly Election 2023: रायपुर। आचार संहिता लगने के बाद भाजपा और कांग्रेस दोनों ने आक्रामक प्रचार के जरिए लोगों तक पहुंचने पर काम शुरू कर दिया है। भाजपा ने अपने केंद्रीय नेताओं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर प्रभारी नियुक्त कर दिए है। भाजपा में मोदी, शाह और योगी की रैली और सभा की सबसे ज्यादा डिमांड है। वहीं कांग्रेस में पूरा दारोमदार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर है। हालांकि कांग्रेस के दोनों बड़े चेहरे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पिछले कुछ महीने से ही दौरे पर दौरे कर रहे हैं। कांग्रेस प्रत्याशी भी चाहते हैं कि उनके इलाके में राहुल या प्रियंका की सभा हो जाए।

छत्तीसगढ़ में भाजपा लगातार तीन बार सत्ता में रही। लेकिन पिछले चुनाव में कांग्रेस की आंधी में बीजेपी 15 सीटों पर सिमट गई थी। इस बार इसीलिए भाजपा अपनी वापसी के लिए इसलिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। रणनीति के तहत आचार संहिता के ऐलान से पहले ही बीजेपी ने 21 उम्मीदवार मैदान में उतार दिए थे। दूसरी लिस्ट भी उसने आचार संहिता लगने के तुरंत के चार घंटे जारी कर दी गई। भाजपा के सूत्रों का दावा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य में करीब आधा दर्जन रैली कर सकते हैं। भाजपा के प्रचार अभियान में पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बाद सबसे ज्यादा डिमांड यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की है। साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह समेत कई सीनियर नेता प्रचार अभियान की कमान संभालेंगे। भाजपा की कोशिश है कि प्रधानमंत्री की रैलियों से प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों को कवर किया जाए। छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री मोदी हर संभाग में कम से कम एक रैली होना तय है। हालांकि, बिलासपुर और बस्तर संभाग में पीएम मोदी की एक एक रैली हो चुकी है। दरअसल, भाजपा ने छत्तीसगढ़ में किसी को चेहरा नहीं बनाया है। जाहिर है वो चुनाव पीएम मोदी के चेहरे पर लड़ रही है।

मोदी के बाद योगी-शाह की डिमांड

पीएम मोदी के बाद गृह मंत्री अमित शाह और सबसे अधिक डिमांड उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की है। योगी भी छत्तीसगढ़ में जमकर चुनावी रैलियां करेंगे।

राहुल-प्रियंका और भूपेश

मोदी और भाजपा के दिग्गज नेताओं की रैली और सभा का जवाब देने राहुल और प्रियंका कांग्रेस के स्टार प्रचारक होंगे। उसके बाद सबसे अधिक डिमांड सीएम भूपेश बघेल की होगी। जाहिर है, छत्तीसगढ़ की कांग्रेस की सियासत में भूपेश सबसे बड़ा नाम है। पांच साल में छत्तीसगढ़ अस्मिता और किसानों की राजनीति के जरिए उन्होंने अपनी लकीर काफी लंबी कर ली है। इसके साथ ही मल्लिकार्जुन खड़गे, रणदीप सुरजेवाला जैसे नेताओं की रैली और सभाएं भी होंगी।

Tags:    

Similar News