Chhattisgarh Assembly Election 2023: मिजोरम के कारण चुनाव अबकी वेरी फास्ट...2018 में 11 दिसंबर को काउंटिंग इस बार 3 को, पढ़िये मतदान और मतगणना जल्दी क्यों?

Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ में 2018 के विधानसभा चुनावों में 12 और 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी, इस बार 7 और 17 नवंबर को होगी। मिजोरम में चूकि 16 दिसंबर तक एसेंबली गठन करना है, इस वजह से काउंटिंग इस बार 3 दिसंबर को हो जाएगी। पढ़िये किस राज्य में कब तक विधानसभा का होगा गठन।

Update: 2023-10-10 15:06 GMT

Chhattisgarh Assembly Election 2023: रायपुर। 2018 की तुलना में भले ही विधानसभा चुनाव का ऐलान तीन दिन देरी से हुआ मगर इस बार पिछले बार से ज्यादा फास्ट चुनाव हो रहा है। न केवल वोटिंग बल्कि काउंटिंग भी इस बार आठ दिन पहले हो जाएगी। 2018 के चुनाव में 11 दिसंबर को मतगणना हुई थी, इस बार तीन दिसंबर को होगी। पांचों राज्यों में इस बार पोलिंग भी जल्दी होगी। छत्तीसगढ़ की बात करें, तो 2018 में पहले चरण की 12 नवंबर और दूसरे चरण की वोटिंग 20 नवंबर को हुई थी, इस बार सात और 17 नवंबर को दोनों चरण संपन्न होंगे। इसी तरह मिजोरम, राजस्थान, मध्यप्रदेश और तेलांगना में भी इस बार जल्दी मतदान होंगे।

मतदान प्रक्रिया जल्दी संपन्न होने की वजह मिजोरम में एसेंबली गठन की प्रक्रिया बताई जा रही है। मिजोरम में 16 दिसंबर तक सरकार के शपथ के बाद एसेंबली का गठन होना है। चुनाव आयोग रिजल्ट के बाद करीब पखवाड़ा भर का मार्जिन इसलिए रखता है कि कहीं पुर्नमतदान की स्थिति बन जाए, सीएम का फैसला होने में यदि विलंब हुआ या फिर त्रिशंकु स्थिति पैदा हुई तो उससे उपजे विवादों को दूर कर सरकार गठन का मार्ग प्रशस्त हो जाए। चूकि 3 दिसंबर को नतीजे आएंगे इसके बाद मिजोरम में एसेंबली गठन के लिए 14 दिन का टाईम मिलेगा। पढ़िये किस राज्य में कब तक एसेंबली गठन होना है....

छत्तीएसगढ़ विधानसभा का कार्यकाल 04 नवंबर 2019 से 03 जनवरी 2024

मध्यी प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 07 जनवरी 2019 से 06 जनवरी 2024

मिजोरम विधानसभा का कार्यकाल 18 दिसंबर 2018 से 17 दिसंबर 2023

राजस्थावन विधानसभा का कार्यकाल 15 जनवरी 2019 से 14 जनवरी 2024

तेलंगाना विधानसभा का कार्यकाल 17 जनवरी 2019 से 16 जनवरी 2024

इस लिहाज से छत्ती सगढ़ में 3 जनवरी 2024, मध्य1 प्रदेश में 6 जनवरी 2024, राजस्थातन में 14 जनवरी 2024 और तेलंगाना में 16 जनवरी 2024 के पहले विधानसभा का गठन होना है। वहीं, मिजोरम विधानसभा का कार्यकाल 17 दिसंबर को समाप्त हो रहा है। ऐसे में वहां इस तारीख से पहले यानी 17 दिसंबर 2024 से पहले विधानसभा का गठन होना आवश्यसक है।

Tags:    

Similar News