Chhattisgarh Assembly Election 2023: हम नामों की जंग: कवर्धा में कांग्रेस और बसपा दोनों के प्रत्‍याशी अकबर भाई

Chhattisgarh Assembly Election 2023: चुनाव में जीत के लिए कई तहर के पैतरे अपनाए जाते हैं। इनमें एक लोकप्रिय पैतरा है हम नाम प्रत्‍याशी का। छत्‍तीसगढ़ में हम नाम प्रत्‍याशियों का इतिहास बेहद रोचक रहा है।

Update: 2023-10-28 07:43 GMT

Chhattisgarh Assembly Election 2023: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में पहले चरण की 20 सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। जांच और नाम वापसी के बाद बाकी बचे प्रत्‍याशियों की सूची प्रकाशित हो चुकी है। यानी किस सीट पर कौन-कौन और कितने प्रत्‍याशी हैं यह पिक्‍चर भी साफ हो गया है। इसके साथ ही सीटों का समीकरण भी खुलकर सामने आ गया है।

पहले चरण की 20 विधानसभा सीटों में कवर्धा सीट पर एक ही नाम के दो प्रत्‍याशी मैदान में हैं। दोनों ही राष्‍ट्रीय पार्टी के प्रत्‍याशी हैं। यह भी संयोग ही है कि दोनों का नाम बैलेट यूनिट में ऊपर-नीचे रहेगा।

कवर्धा से कांग्रेस पार्टी ने अकबर भाई को प्रत्‍याशी बनाया है। अकबर भाई सरकार के वरिष्‍ठ मंत्री और पिछली बार इसी सीट से जीते थे। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने इस सीट से जिस प्रत्‍याशी को खड़ा किया है उनका नाम भी अकबर भाई है। बसपा वाले अकबर भाई का नाम कांग्रेस वाले अकबर भाई से ऊपर है।

चुनावी मैदान में हम नाम प्रत्‍याशी कोई नई बात नहीं है। यह परंपरा छत्‍तीसगढ़ ही नहीं नहीं देश के चुनावी इतिहास में लंबे समय से चल रही है। 2014 में महासमुंद संसदीय सीट से चंदूलाल साहू नाम से 10 प्रत्‍याशी मैदान में थे। 2018 के विधानसभा चुनाव में मेघाराम, गीतां‍जलि और रामकुमार नाम के प्रत्‍याशी एक ही सीट पर नजर आए थे।




Full View

Tags:    

Similar News