Chhattisgarh Assembly Election 2023: इस वर्ग के 46 लाख वोटरों को साधने सीएम भूपेश करने जा रहे हैं बड़ी पहल, ट्वीट कर दी जानकारी,

प्रदेश में Chhattisgarh Assembly Election 2023 की तैयारी के बीच मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने आज एक बड़ी घोषणा की है। मुख्‍यमंत्री ने अपने इस अभियान की जानकारी ट्वीट करके दी है।

Update: 2023-07-11 06:30 GMT

रायपुर। प्रदेशव्‍यापी भेंट मुलाकात की तर्ज पर मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल अब एक नई पहल करने जा रहे हैं। सीएम भूपेश की इस पहल को विधानसभा चुनाव 2023 (Chhattisgarh Assembly Election 2023) से जोड़कर देखा जा रहा है। अपने इस नए जनसंपर्क अभियान की जानकारी स्‍वयं मुख्‍यमंत्री ने ट्वटी करके दी है।

जानिए क्‍या है सीएम का ट्वीट

‘नवा छत्तीसगढ़ की बात युवाओं के साथ मेरे युवा साथियों! आप सब नवा छत्तीसगढ़ में आए इस सकारात्मक बदलाव की यात्रा के नायक हैं। भेंट-मुलाकात की तरह ही अब अपने युवा साथियों के साथ मैं संवाद करने प्रत्येक संभाग में आ रहा हूँ। आप सबसे आपके मुद्दों, उपलब्धियों और आकांक्षाओं पर बात होगी। सवाल जवाब का सिलसिला रहेगा जारी..’

संभागवार चलेगा मुख्‍यमंत्री का युवा संपर्क अभियान

विधानसभा चुनाव 2023 (Chhattisgarh Assembly Election 2023) में अब बहुत कम वक्‍त बचा है। ऐसे में हर जिला में जाकर युवाओं के संवाद कर पाना संभव नहीं है। इस वजह से मुख्‍यमंत्री बघेल के रणनीतिकारों ने युवा संपर्क अभियान को संभागवार आयोजित करने का फैसला किया है। इसके तहत प्रत्‍येक संभाग में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें 11वीं-12वीं से लेकर कॉलेज तक के छात्र-छात्राओं को बुलाया जाएगा। सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय युवाओं भी कार्यक्रम में आमंत्रित किए जाएंगे। कार्यक्रम में मुख्‍यमंत्री युवाओं से सीधा संवाद करेंगे। बघेल उनकी पढ़ाई के साथ ही भविष्‍य की योजनाओं और उनकी इच्‍छाओं पर भी चर्चा करेंगे।

मुख्‍यमंत्री की इस पहल का क्‍या है Chhattisgarh Assembly Election 2023 कनेक्‍शन

प्रदेश के वोटरों में बड़ा वर्ग युवाओं का है। इसी वजह से कांग्रेस और भाजपा इन्‍हें साधने की कोशिश में लगी रही है। प्रदेश के कुल वोटरों में 18 से 29 आयु वर्ग के वोटरों की संख्‍या करीब 46 लाख है। ऐसे में Chhattisgarh Assembly Election 2023 के लिहाज यह वर्ग बड़ा फैक्‍टर है। राज्‍य के सभी 90 विधानसभा सीटों में इनका प्रभाव है।

भाजपा दिखा रही मोदी मैजिक, कांग्रेस बता रही भत्‍ता और रोजगार

युवा को अपने पाले में लाने के लिए दोनों ही प्रमुख राजनीतिक पार्टियां पूरी तरह सक्रिय हैं। इस वर्ग को रिझाने के लिए भाजपा उन्‍हें ‘मोदी मैजिक’ दिखा रही है। इसमें राष्‍ट्रवाद के साथ ही देश का अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर बढ़ा सम्‍मान, रोजगार के नए अवसर और विकास कार्य शामिल हैं। वहीं, प्रदेश में बंपर भर्तियों के साथ कांग्रेस बेरोजगारी भत्‍ता और राजीव युवा मितान क्‍लब सहित अपने अन्‍य काम गिना रही है।

सीएम के इस अभियान का कांग्रेस के Assembly Election 2023 चुनाव अभियान पर पड़ेगा असर

मुख्‍यमंत्री बघेल जब युवाओं के सीधा संवाद करेंगे तो उनसे होने वाली चर्चा का असर Chhattisgarh Assembly Election 2023 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के अभियान और घोषणा पत्र में दिख सकता है। युवा वर्ग को साधने के लिए युवाओं की इच्‍छा और राय के आधार पर कांग्रेस योजनाओं और कार्यक्रमों की घोषणा कर सकती है।

Tags:    

Similar News