Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्‍तीसगढ़ के चुनावी रण में राष्‍ट्रीय दिग्‍गज, आ रहे हैं शाह, राहुल, खड़गे और वेणुगोपाल

Chhattisgarh Assembly Election 2023: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 20 अगस्‍त, खड़गे 26 अगस्‍त और राहुल गांधी 2 सितंबर को रायपुर आ सकते हैं।

Update: 2023-08-16 11:40 GMT

Chhattisgarh Assembly Election 2023 रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में चुनावी सरगर्मी तेज होती जा रही है। इसके साथ ही राष्‍ट्रीय नेताओं का दौरा भी बढ़ता जा रहा है। अलगे 15 दिनों में कांग्रेस और भाजपा के कई राष्‍ट्रीय नेता छत्‍तीसगढ़ आने वाले हैं। इनमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और कांग्रेस के ही राष्‍ट्रीय महसचिव केसी वेणुगोपाल का नाम शामिल हैं।

राष्‍ट्रीय नेताओं में भाजपा की तरफ से अमित शाह का दौरा लगभग फाइन हो गया है। शाह 20 अगस्‍त को रायपुर दौरा प्रस्‍ताव‍ित है। वे यहां सरकारी कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे हैं। यहां साइंस कॉलेज मैदान में प्रस्‍तावित कार्यक्रम के बाद शाह भाजपा नेताओं के साथ बैठक भी करेंगे। बताया जा रहा है कि केंद्रीय जनजातीय मंत्रालय की तरफ से 20 अगस्‍त को साइंस कॉलेज मैदान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। शाह इसमें बतौर मुख्‍य अतिथि शामिल हो सकते हैं।

वहीं, कांग्रेस के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष खड़गे का फिर से छत्‍तीसगढ़ के दौरा कार्यक्रम बना है। खड़गे अभी 13 अगस्‍त को ही छत्‍तीसगढ़ आए थे। यहां जांजगीर में उन्‍होंने आम सभा को संबोधित किया था। पार्टी सूत्रों के अनुसार इस बार खड़गे महासमुंद जिला का दौरा करेंगे। खड़गे की महासमुंद में आम सभा प्रस्‍तावित है। पार्टी की तरफ से इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है।

इन सबके बीच 2 सितंबर को कांग्रेस के पूर्व राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष राहुल गांधी के रायपुर दौरा का कार्यक्रम बन रहा है। राहुल गांधी यहां रायपुर में सभा को संबोधित कर सकते हैं। पार्टी नेताओं के अनुसार 2 सितंबर को राहुल गांधी का दौरा लगभग फाइल हो गया है। अभी पूरा कार्यक्रम नहीं आया है। राहुल गांधी के दौरे को लेकर 1-2 दिन में पार्टी नेताओं की बैठक हो सकती है। वहीं, कांग्रेस के राष्‍ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल 29 सितंबर को रायपुर आ सकते हैं। 

पिछले साल फरवरी में आए थे राहुल गांधी

राहुल गांधी फवरी 2022 में छत्‍तीसगढ़ के दौरे पर आए थे। यहां साइंस कॉलेज मैदान में उन्‍होंने आमसभा को संबोधित किया था। इस दौरान सरकार की राजीव गांधी भूमिहिन कृषि मजदूर न्याय योजना की शुरुआत की गई थी। साथ ही प्रस्‍तावित अमर जवान ज्‍योति और सेवाग्राम की आधारशीला भी रखी गई थी।

Tags:    

Similar News