छत्तीसगढ़ में 'हिंदू राष्ट्र बनाने वालों के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज करने निर्देश'...सभी SP के नाम जारी हुआ आदेश... जानिए पूरा मामला

Update: 2023-03-30 07:02 GMT

छत्तीसगढ़ में 'हिंदू राष्ट्र बनाने वालों के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज करने निर्देश'...सभी SP के नाम जारी हुआ आदेश... जानिए पूरा मामला

रायपुर। शीर्षक पढ़ कर आप चौंक गए होंगे। जी हां। सूबे में इस तरह के एक आदेश मंत्रालय से जारी हुए थे। मगर जांच में वह फ़र्ज़ी पाया गया। गृह विभाग के अवर सचिव के नाम से प्रदेश के सभी पुलिस अधीक्षकों के नाम फर्जी पत्र तैयार करने के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है। सोशल मीडिया में वायरल पत्र के अनुसार अंधविश्वास फैलाने वालों और मंदिरों पर कब्जा कर हिंदू राष्ट्र बनाने वालों के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज करने के निर्देश दिए गए थे। जिस पर गृह विभाग के अवर सचिव मनोज श्रीवास्तव ने एफआईआर दर्ज करवाई है। मामला राखी थाना क्षेत्र का है। पढ़ें नीचे शिकायत की पूरी कॉपी...

''दिनांक 29.03-2023 को छत्तीसगढ शासन गृह (पुलिस) विभाग मंत्रालय, महानदी भवन, अटल नगर नवा रायपुर मे पदस्थ अवर सचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव थाना उपस्थित आकर अपने कार्यालय के एक शिकायत पत्र क्रमांक/1388 /2023/दो-गृह/रा.पु.से रायपुर, दिनांक 29.03.2023 प्रस्तुत किया जिसमे किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मुझ (प्रार्थी)अवर सचिव के नाम व पदनाम का उल्लेख कर फर्जी दस्तावेज कूटरचित कर सोशल मिडिया मे वायरल कर मेरी एवं गृह (पुलिस) विभाग की छबि धूमिल करने वाले के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने उल्लेखित है कि प्राप्त शिकायत के अवलोकन से प्रथम दृष्टया अज्ञात आरोपी द्वारा धारा 419, 469 भादवि का दण्डनीय अपराध करना पाये जाने से अपराध सदर पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया प्राप्त शिकायत आवेदन की नकल जैल है छत्तीसगढ शासन गृह (पुलिस) विभाग मंत्रालय, महानदी भवन, अटल नगर नवा रायपुर क्रमांक/1388/2023/दो-गृह/रा.पु.से रायपुर, 29.03.2023 प्रति, थाना प्रभारी थाना राखी जिला रायपुर छ.ग. विषय अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मुझ अवर सचिव के नाम व पदनाम का उल्लेख कर फर्जी दस्तावेज कूटरचित कर सोशल मिडिया मे वायरल कर मेरी छबि धूमिल करने वाले के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने के सम्बंध में।

विषयांतर्गत लेख है कि मै मनोज कुमार श्रीवास्तव मंत्रालय महानदी भवन छत्तीसगढ शासन के गृह विभाग में अवर सचिव के पद पर पिछले जून 2020 से कार्यरत् हूं। आज दिनांक 29.03.2023 के सायं करीब 06:27 बजे मुझे गृह विभाग के सचिव महोदय के जरिये सोशल मिडिया मोबाईल व्हाट्सअप में वायरल हो रहें, एक फर्जी पत्र जो समस्त पुलिस अधीक्षक छत्तीसगढ को सम्बोधित, विषय कश्मिरी पंडित की तरह पलायन किये कान्यकुंज, सरयुपा़रिण या अन्य पुजारी ब्राह्मन जो छत्तीसगढ के पुरातात्विक मंदिरों में अनाधिकृत कब्जा कर छत्तीसगढ में हिंदू राष्ट्र बनाने, अंधविश्वास फैलाने वाले कान्यकुंज, सरयुपा़रिण या अन्य पुजारी पर राजद्रोह का मामला दर्ज कर कार्यवाही करने बाबत्।

छत्तीसगढ शासन गृह (पुलिस) विभाग मंत्रालय महानदी भवन अटल नगर नवा रायपुर से जारी एक प.क्रं./एफ2-44/दो-गृह/रा.पु.से./2022/ नया रायपुर दिनांक 16.03.2023 की प्रति मेरे मोबाईल नम्बर 8770147355 मे प्राप्त हुई जिसमे उक्त पत्र के अंत मे मेरा नाम व पदनाम लिखकर फर्जी हस्ताक्षर कर उक्त कूटरचित व फर्जी पत्र तैयार किया गया और सोशल मिडिया/व्हाट्सअप के माध्यम से लोगो के बीच वायरल किया जा रहा है जिससे मेरी तथा गृह विभाग की छबि धूमिल हो रही है। उक्त पत्र मेरे या गृह (पुलिस) विभाग द्वारा जारी नही किया गया है बल्कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा छल पूर्वक मुझे व विभाग को बदनाम करने की नियत से कूटरचित कर तैयार किया गया हैं। अतः उक्तांकित फर्जी पत्र तैयार कर मुझे व गृह विभाग को बदनाम करने वाले अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध सुसंगत धारों के तहत प्रथम सूचना पत्र दर्ज कर आरोपी के पतासाजी कर उसके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करने का कष्ट करें।''

Tags:    

Similar News